समता सैनिक दल ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन बिल्सी। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला डल्लू निवासी एक नल मिस्त्री के ढाई माह पहले रास्ते से अचानक गायब होने के पुलिसअभी तक कोई सुराग न लगा सकी है। जिसको लेकर परिवार के लोग काफी दुखी है। आज रविवार को समता सैनिक दल केजिलाध्यक्ष सुशील कुमार बाल्मीकि के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने पुलिस की लापरवाही मानते हुए एक एसडीएम राधेश्यामबहादुर सिंह को सौंपा है। जिसमें उन्होने कहा कि क्षेत्र के नगला डल्लू निवासी एवं नल मिस्त्री रमेश पुत्र हेतराम बीती 30अक्टूबर को बिल्सी गल्ला मण्डी में पल्लेदारी करने आया था। शाम को वापस नहीं आया तो शाम करीब सात-आठ बजे उसकेपुत्र मनोज ने रमेश के मोबाइल पर फोन किया तो उसने बताया कि मेरी साईकिल खराब हो गयी है। बिल्सी-इस्लामनगर रोडपर स्थित मैं इण्डेन गैस एजेन्सी के पास हूँ घर पैदल आ रहा हूँ। रात को रमेश घर नहीं आया और उसका फोन बन्द जाने लगा।तो उसके परिवार के लोग परेशान हो गए। एक नवम्बर को इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई। मगर पुलिस द्वारा इसका कोईसुराग नहीं लगा सकी। कोतवाली पुलिस को लापरवाह मानते हुए विवेचना कर रहे एसआई के खिलाफ कठोर कार्रवाई जाने कीमांग है। साथ ही रमेश का शीघ्र सुराग न लगाने पर उग्र आंदोलन किए जाने की चेतावनी भी दी है। इस मौके पर सुरेंद्र कुमार सागर, प्रवेश कुमार सागर, रविंद्र गौतम, दर्शन सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, उदयप्रकाश आदि मौजूद रहे।