बदायूँ। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 यशपाल सिंह के साथ शेखूपुर के नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का निरीक्षण किया गया। जनपद के समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। स्वास्थ शिविर में निःशुल्क पंजीकरण, परामर्श, जांच, स्क्रीनिंग आदि विभिन्न पद्धतियों पर इलाज व दवाएं मरीजों को दी गई। उन्होनें निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का लाभ लोगों भरपूर मिलना चाहिए। रविवार को डीएम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त ली गयी। डीएम ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि शासन द्वारा चलाई जा रही समस्त स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाए। जिलाधिकारी ने उपस्थित आशा, एएनएम व चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना बहुत ही लाभकारी है इस योजना का कैंप प्रत्येक रविवार को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (ग्रामीण व शहरी) पर प्रातः 10 बजे से अपराहन 2 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें सभी लोगों को ओपीडी, टी0बी0, मलेरिया, डेंगू, दिमागी बुखार, फाइलेरिया एवं कुष्ठ रोग व अन्य आवश्यक जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के बारे में आशा, एएनएम के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाए।