बदायूँ । दिव्य सेवा संस्थान के दिव्यांग बच्चों से नगर विकास शहरी समग्र विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन उ.प्र. राज्यमंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने अपने आवास पर औपचारिक मुलाकात की। दिव्यांग बच्चों के प्रदर्शन और उनके हौंसलों की तारीफ की। श्री गुप्ता ने बच्चों के शैक्षिक योग्यता को गति देने के लिए स्वैच्छिक रूप से संस्थान को शीघ्र ही कम्प्यूटर सेट देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों की शिक्षण और प्रशिक्षण से संबधित सभी बाधाओं को दूर किया जाएगा। दृष्टिबाधित बच्चों ने भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर समेकित शिक्षा के सुरेश कुमार मिश्रा, अयोध्या प्रसाद शर्मा, दृष्टिबाधित मंतशा, पूनम, रूबी, पार्थ मिश्रा, नैतिक, कुशाग्र पटेल आदि मौजूद रहे।