बाइक की मांग पूरी न होने पर विवाहिता व ससुर को पीटा,दी तहरीर
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में बाइक की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने विवाहिता को जमकर पीटा।बेटी को मारने-पीटने की जानकारी होने पर जब उसका पिता उसकी ससुराल पहुंचा तो उसे भी मारपीट कर भगा दिया।पिता ने दामाद व उसके भाई के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
रविवार की सुबह थाना सिविल लाइन क्षेत्र के ग्राम भगवन्तीपुर निवासी राजेंद्र पुत्र बलदेव ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी सुधा की शादी पिछले साल थाना उझानी के ग्राम पीरनगर निवासी राकेश पुत्र स्व० ऋषीपाल के साथ की थी।शादी में दिये जेवर को उसकी बेटी के पति राकेश ने बेच दिये और जो उसने अपनी बेटी को बकरियां व भैंस दी थी वह भी उसने बेच ली।उसके बाद राकेश बाइक की मांग करने लगा।मांग पूरी न होने पर वह उसकी बेटी खुशी को मारता-पीटता है।बेटी को मारने-पीटने की जानकारी मिलने पर जब वह आज बेटी की ससुराल पहुंचा तो उसके दामाद व दामाद के भाई रामरतन ने उसे मारपीट कर वहां से भगा दिया।
राजेंद्र ने मारपीट करने वाले अपने दामाद व उसके भाई रामरतन के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।
