आज जेंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि के तत्वावधान कृष्ण जन्माष्टमी का आयोजन

बिसौली। बिसौली ट्रैक्टर्स फार्मट्रक पर हुआ जिसमें छोटे छोटे बच्चों ने श्री कृष्ण जी बनकर सभी आए हुए मेहमानो का मन मोह लिया इस कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष स्वाति गुप्ता ने किया तथा सभी मेहमानों का अभिवादन किया इस ग्रूप मे अध्यक्ष स्वाति गुप्ता सचिव आंचल वार्ष्णेय कोषाध्यक्ष पारुल अग्रवाल तथा सभी सदस्य सरिता वार्ष्णेय .राखी वार्ष्णेय रितु सहानी .रूपम गुप्ता .अंजलि अग्रवाल. रोजी अग्रवाल .मोनिका अग्रवाल उपस्थित रहे