भाजपा ने दिया महिलाओं को पूरा सम्मान
बिल्सी। आज शनिवार को नगर के सिरासौल रोड स्थित गेस्ट हाउस पर स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी की नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें उसहैत चेयरमैन सैनरा वैश्य का यहां सभी ने जोरदार स्वागत किया। उन्होने कहा कि महिलाओं को जितना सम्मान भाजपा सरकार मिला है,उतना किसी भी सरकार में नहीं मिला है। साथ ही सरकार ने महिलाओं को तमाम योजनाएं भी संचालित की है। जिसका सीधा लाभ उन्हे मिल रहा है। इस मौके पर जिला महामंत्री पीयूष शाक्य, अमित मिश्रा, महिला मोर्चा की नगराध्यक्ष पिंकी कावरा, मधु सोनकर, प्रमोद तोमर, अनुज धानी, रमा गुप्ता, कमलेश माहेश्वरी, ममता राठी, दिव्या शर्मा, राहुल माहेश्वरी, मधुप राठी आदि मौजूद रहे।
