बिल्सी में 150 लोगों ने लगवाई दूसरी डोज

28BDN-53

बिल्सी। जिले में कोरोना वायरस से लड़ने के लिए लगाई जा रही वैक्सीन के प्रति जैसे-जैसे लोग जागरुक होते जा रहे है। वैसे-वैसे केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को लाइन में लगना पड़ रहा है। आज शनिवार को कोरोना वैक्सीन के लिए विशेष दिवस रहा। जिसमें केवल दूसरी डोज वालों के लिए ही वैक्सीन लगाई गई। नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रिसौली, बेहटा गुसाई और शहजादनगर केंद्र पर 150 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। नगर के सीएचसी पर आज पौधारोपण समिति के संस्थापक प्रशांत जैन दूसरी डोज लगवा कर समाज को टीकाकरण कराएं जाने के लिए प्रेरित किया है। उन्होने जनता से अपील की है कि कोरोना से बचने के लिए सभी वैक्सीन लगवानी चाहिए। ताकि कोरोना को हम लोग आसानी मात दे सके।