रामनिवास चुने गए बार के लिए चुनाव अधिकारी
बिल्सी। तहसील बार सभागार में आज शनिवार को बार एसोसिएशन की एल्डर कमेटी के अध्यक्ष मृगांक मोहन वार्ष्णेय की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें तहसील बार एसोसियेशन के वार्षिक चुनाव को लेकर चर्चा की गई। साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता रामनिवास यादव को चुनाव अधिकारी नियुक्त कर उनको निर्देश दिया गया है कि वह 15 दिनों के अंदर चुनाव की तिथि घोषित कर चुनाव प्रक्रिया को विधिवत संपन्न कराएं। इस मौके पर मुनीष सक्सेना, विवेक राठी, सुधीर सिन्हा, संजीव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।
