सपा कार्यालय पर यूथ ब्रिगेड की मासिक बैठक का किया आयोजन
बदायूं। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी की अध्यक्षता में सपा कार्यालय,बदायूँ पर यूथ ब्रिगेड की मासिक बैठक का आयोजन किया गया,बैठक में मुख्याथिति के रूप में सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव उपस्थित रहे,संचालन भानु प्रकाश ने किया।मुख्याथिति के रूप में बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने युवाओं के साथ विश्वाशघात किया है,जिन्हें लाखो नौकरियां देने का झूठ बोलकर भाजपा ने युवाओं का वोट हासिल किया परन्तु नई नौकरियां देने के स्थान पर लाखों लोगों को नौकरी से निकाल कर बेरोजगार कर दिया,जब प्रदेश के नौजवानों ने भाजपा सरकार से नौकरी की मांग की तो उन्हें पकौड़ा बेचने की सलाह दी गयी,प्रदेश का नौजवान भाजपा के झूठ को समझ चुका है और 2022 में मा0 अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाकर ही दम लेगा।यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष स्वाले चौधरी ने कहा कि जनपद बदायूँ का युवा वर्ग पूरी तरह से समाजवादी पार्टी के साथ है और नए युवा बहुत तेजी के साथ पार्टी से जुड़ रहे हैं,हमारा संगठन गांव स्तर व वार्ड स्तर तक बहुत ही मजबूत है और पार्टी के नेता मा0 धर्मेन्द्र यादव तथा प्रांतीय निर्देशानुसार “हर बूथ पर यूथ” के अंतर्गत एक मजबूत टीम बनाकर लोगों के बीच समाजवादी पार्टी की नीतियों और रीतियों को पहुचाने का काम किया जा रहा है।आगे कहा कि 31 अगस्त 2021 को नगर बदायूँ में यूथ ब्रिगेड द्वारा एक साईकल यात्रा निकाली जाएगी साईकल यात्रा में भागीदारी सुनिश्चित करें।इस मौके पर जिलामहासचिव यासीन अहमद गद्दी,मोतशाम सिद्दीकी,मोहम्मद मियाँ,राजू यादव,फैज़ान आज़ाद,अनिल कुशवाहा,ध्रुव यादव,जहाँगीर खाँ, सदाक़त हुसैन,वसीम गद्दी,ग़ुलामे मुस्तफा,गौरव पटेल,मोहित यादव,अमन सैफ़ी,वसीम सैफ़ी,टीटू यादव,विजय,शाक्य,रवि मौर्य,विनय प्रताप सिंह,अजय यादव,देशराज,कुँवरपाल शाक्य,मानसिंह यादव,जयप्रकाश सक्सेना,भूप सिंह,गजानन्द गोस्वामी,गोधन गुप्ता,मो0 उमर, धनपाल सिंह वर्मा,जीवाराम राजपूत,मेघपाल राजपूत,मो0 तालिब,अकरम रज़ा,ब्रह्मजीत सागर,हरीश कश्यप,मो0 फैज़ान,रिजवान खान,प्रभात अग्रवाल आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी के प्रांतीय आवाहन पर कल दिनांक 29 अगस्त 2021 को विश्व प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उनको समर्पित “राष्ट्रीय खेल दिवस” के अवसर पर खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम मनाया जाएगा।इसके अंतर्गत कल दिनांक 29 अगस्त 2021 को प्रातः 10 बजे सपा कार्यालय,गाँधी नगर,बदायूँ पर मेजर ध्यानचंद जयंती मनाई जाएगी।अतः पार्टी के विधायक,पूर्व विधायक,जिलाकार्यकारिणी के पदाधिकारी,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, विधानसभा अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, नगर अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, बूथ अध्यक्ष, पार्टी से सम्बद्ध सभी नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष व सदस्य,जिला पंचायत सदस्य,प्रमुख नेता व कार्यकर्ता प्रातः 10 बजे सपा कार्यालय बदायूँ पर अवश्य पहुचे।