बदायूं। श्यामलाल के नाती की दुकान ज्वेलर्स शोरूम के पार्टनर हरिकृष्ण ने जन्मदिन पर रक्तदान किया। जिला अस्पताल मे साल में तीन बार रक्तदान करते है। अब तक 55 बार रक्तदान किया जा चुका है । सन 1998 से गांव के व शहर के स्कूलों मैं छात्र छात्राओं को पास होने पर चांदी सिक्के पुरस्कार शील्ड आदि ब खेलकूद के छात्र छात्राओं व देश भक्ति गीतों पर डांस कंपटीशन मैं भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते है। गरीब लोगों को हर साल सर्दी के मौसम में कंबल कपड़े रुपए पैसे आदि से मदद की जाती है। यह प्रेरणा मुझे मेरे बाबा श्यामलाल मां आशा देवी पिता कृष्ण गोपाल वर्मा से मिलती है। गौशाला व गौ माता को हर साल गायों को भूसे का प्रबंध किया था ।लॉकडाउन में गायों बंदर कुत्ता आदि पक्षियों को रोटी टमाटर ब्रेड आदि का हर दिन भोजन कराया ।