आंगनवाड़ी का प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मिला – गुलाब सिंह

IMG-20210827-WA0006

बदायूं। अखिल भारतीय आगनवाडी कर्मचारी महासभा ने पूर्व कार्यक्रम के तहत दिल्ली में आयोजित 27 अगस्त को धरना प्रदर्शन के माध्यम से जंतर मंतर दिल्ली पर अपनी आवाज बुलंद की । दिल्ली प्रशासन ने प्रतिनिधिमंडल को केंद्रीय मंत्री महिला एवं बाल विकास स्मृति ईरानी से एवं प्रधानमंत्री कार्यालय में प्रमुख सचिव से मुलाकात कराई । प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह राष्ट्रीय मुख्य सलाहकार माया शंकर ,रंजना कुमारी यादव प्रदेश अध्यक्ष बिहार राज्य , सविता कुमारी प्रदेश महासचिव बिहार , किरण बेदी बिहार जिला अध्यक्ष , महावीर सिंह प्रदेश संरक्षक उत्तराखंड , ओमप्रकाश सिंह प्रदेश संरक्षक उत्तर प्रदेश ,गीता शुक्ला उत्तर प्रदेश जिला अध्यक्ष , रामगोपाल प्रदेश संरक्षक मध्य प्रदेश आदि शामिल हुए ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह ने 15 सूत्रीय मांग पत्र केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सौंपा जिसमें प्रथम माग आंगनबाड़ी कार्यकत्री / सहायिकाओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा – आंगनवाडी कार्यकत्री को 25000 रुपये एवं सहायिकाओं को 12500 रुपया प्रति माह दिया जाए नई शिक्षा नीति में आंगनवाड़ी कर्मचारियों को स्कूल की भांति अध्यापकों के सामान सभी सुविधाएं प्रदान की जाए ।राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह ने बताया कि वार्ता सकारात्मक रहीं । केंद्रीय मंत्री ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही आप लोगों का मानदेय बढ़ाया जाएगा क्योंकि आप लोग रीड की हड्डी की तरह कार्य करते हैं जो कि जमीनी हकीकत से आप लोग रूबरू हैं ।नई शिक्षा नीति में आंगनबाड़ियों के लिए सम्मानजनक मानदेय एवं अध्यापकों की तरह सुविधाएं का प्रारूप तैयार किया गया है शीघ्र ही सभी सुविधाएं आंगनबाड़ियों को मिलने लगेंगी ।उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों से आंगनबाड़ी कर्मचारी शामिल हुए । यह जानकारी दिल्ली से लौट कर आये राजेश कुमार सक्सेना जिला अध्यक्ष बदायूँ ने दी ।