तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को मारी टक्कर,हालत गंभीर
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव का युवक साइकिल से बाजार करने जा रहा था तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी।ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना लोगों ने एम्बुलेंस को दी।सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को जिला अस्पताल रैफर कर दिया।
शनिवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर निवासी देवेंद्र (20) पुत्र रामसेवक गांव से साइकिल द्वारा उझानी बाजार करने आ रहा था वह जैसे ही नगर के अढ़ौली रेलवे फाटक के समीप पहुंचा तभी कादरचौक की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार बजरी भरे ट्रक ने साइकिल सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी।ट्रक की टक्कर से साइकिल पर सवार देवेंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया।मौके पर मौजूद राहगीरों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को एम्बुलेंस द्बारा नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां युवक की हालत गंभीर देख चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल को जिला अस्पताल रैफर कर दिया जहां युवक का उपचार चल रहा है।
