मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों में चले लाठी-डन्डे,तीन घायल,रैफर

92e8e21b-e635-495c-bad1-ae4471587085

उझानी।नगर के मौहल्ले में बीती रात मामूली कहासुनी के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गये और देखते ही देखते लाठी-डन्डे चलने लगे जिससे तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।परिजनो ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है वहीं घायल पक्ष ने चार लोगों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है।वहीं पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है।

शुक्रवार की रात नगर के मौहल्ला गद्दी टोला में रास्ते से बाइक निकालने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी।कहासुनी देखते ही देखते बढ़ने लगी।कहासुनी के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये और दोनों पक्षों में लाठी-डन्डे चलने लगे।जिससे मेहराज पत्नी अकील,वसीम पुत्र जैमद,अमर पुत्र अकील गंभीर रूप से घायल हो गये।सभी घायलो को परिजनो ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां घायलो का उपचार चल रहा है।पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।