सिपाही का हाथ तोड़ने वाले आवारा सांड का बाजार में आतंक
उझानी।नगर में आवारा सांड का आतंक दिन व दिन बढ़ता जा रहा है।जिससे नगरवासी खासा परेशान हैं।आवारा सांड कुछ दिन पहले कोतवाली में तैनात एक सिपाही का हाथ भी तोड़ चुका है फिर भी पालिका प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।
आवारा सांड ने कोतवाली में तैनात सिपाही अंकुर चौधरी 9 अगस्त को स्टेशन रोड पर स्थित एच.डी.एफ.सी बैंक पर चेकिंग कर रहा था उसी दौरान पीछे से आकर आवारा सांड ने सिपाही को पटक दिया।जिससे सिपाही का हाथ टूट गया और जगह-जगह चोटें भी आयीं।फिर भी नगर पालिका परिषद ने कोई कार्यवाही नहीं की।आवारा सांड का आतंक दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है।

आवारा सांड दिन व दिन लोगों को अपना शिकार बना रहा है।आये दिन लोग आवारा सांड के हमले से घायल हो रहे हैं।आवारा सांड बाजारों में खुले आम घूम रहा है फिर भी नगर पालिका परिषद का ध्यान इस ओर नहीं है।रक्षावंधन त्यौहार पर लोग बाजार में खरीदारी करने आ रहे हैं वहीं आवारा सांड बाजार में खुलेआम घूम रहा है।बाजार करने आये लोग आवारा सांड से जैसे-तैसे बचकर निकल रहे हैं।अगर आवारा सांड इसी तरह से नगर में अपना आतंक मचाता रहा तो किसी दिन बड़ा हादसा हो सकता है।

