तेज रफ्तार एम्बुलेंस 102 ने बाइक सवार को मारी टक्कर,हालत गंभीर,बरेली रैफर
उझानी।कोतवाली क्षेत्र के गांव में बहन को बुलाने आ रहे बाइक सवार को तेज रफ्तार एम्बुलेंस ने जबरदस्त ट्क्कर मार दी जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर पहुंचे परिजनों ने युवक की हालत गंभीर देख उसे हायर सेंटर बरेली भर्ती कराया है वहीं एम्बुलेंस चालक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।
शुक्रवार की सुबह थाना कादरचौक के ग्राम देवी नगला निवासी अल्लेश (20) पुत्र गंगा प्रसाद बाइक द्वारा उझानी क्षेत्र के ग्राम चौसिंगा में अपनी बहन रेखा को उसकी ससुराल से बुलाने आ रहा था।वह जैसे ही बहन के गांव चौसिंगा के समीप पहुंचा तभी कछला की तरफ से नानाखेड़ा की तरफ जा रही तेज रफ्तार एम्बुलेंस 102 ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी।एम्बुलेंस की टक्कर से बाइक सवार उछलकर एम्बुलेंस के शीशे से टकराकर एम्बुलेंस के नीचे आ गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।वहीं बाइक सवार को ट्क्कर मारने के बाद एम्बुलेंस चालक मय एम्बुलेंस के भागने लगा।ग्रामीणों ने बाइकों से पीछा कर एम्बुलेंस व चालक को थाना उझानी के ग्राम मीहलाल नगला पर पकड़कर पुलिस को सौंप दिया।बाइक सवार को सड़क पर खून से लथपथ तड़पते देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई।मौके पर पहुंचे परिजनों ने आनन-फानन में लहूलुहान अल्लेश को निजी वाहन से हायर सेंटर बरेली ले गये।जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।
