नहीं निकला मोहर्र्म का जुलूस नहीं उठे,ताजिये अजादारों ने घरों मे रहकर ही निभाई रस्म

IMG20210820171410

सहसवान। मोहर्रम पर कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार गम ए हुसैन का सिलसिला जारी है। मोहर्रम का जुलूस नहीं उठाया गया। वहीं, कोविड19 को देखते हुए  सरकार के निर्देश पर नगर सहित व आस पास के ग्रामीण इलाको में मुहर्रम का पर्व सादगी पूर्व ढंग से घरो मे ही मनाया गया । लोगों ने  अपने घरों में ही शांतिपूर्ण ढंग से मुहर्रम का पर्व मनाया ।
मालूम हो की मीरा साहब वली की दरगाह के मेदान  व आस पास के इलाके  में पूर्व में मुहर्रम का जुलूस व ताज़िया व मेले का भव्य ढंग से आयोजन होता था। इसमें हज़ारो लोग सड़को पर उतरकर अपनी अपनी कला का प्रदर्शन करते थे।इसमें दूसरे धर्म के लोग भी शामिल होकर सामाजिक सदभाव बनाने में तत्पर रहते थे। जहां दर्जनो की तादात मे ताजिये इकट्ठे होते थे हजारो की संख्या मे ग्रामीण क्षेत्रो से लोग आते थे और दरगाह पर नियाज लगवाकर मेले से हजारों रुपए की खरीददारी करते थे । लेकिन आज दरगाह का मेदान सूना रहा लोगों ने मोहर्रम का पर्व अपने घरों मे ही मनाया ,सीओ प्रेम कुमार थापा और पंकज लवानिया के निर्देशन मे मुख्य चौराहों पर भारी पुलिस बल तेनात रहा ।