बदायूं। जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूॅ के तत्वाधान में एक आॅफलाइन रोजगार मेला का आयोजन बैदामऊ बैदिक संस्कृत महाविद्यालय डी0एम0रोड बदायॅू में आयोजित किया गया। इस रोजगार मेले में 05 कम्पनियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें अंश डाटा टाइपिंग एण्ड साॅफटवेयर साॅल्यूशन(ओ0पी0सी0) प्रा0लि0, साविर साॅप प्रा0लि0, साविर एन0डी0एस0 निधि लिमिटेड, साविर डायमण्ड इन्टरनेशनल मार्केटिंग लिमिटेड तथा मिन्स डाटा क्रेडिट साॅल्यूशन प्रा0लि0 दिल्ली के डायरेक्टर अनिल कुमार, एच0आर0 सूरज कुमार एवं एच0आर0 साजिद ने प्रतिभाग किया। इस रोजगार मेले में 604 अभ्यर्थियों ने भाग लिया तथा कम्पनी के डायरेक्टर द्वारा 280 अभ्यर्थियों को चयन कर आॅफर लैटर प्रदान किये गये। इस रोजगार मेले में जिला सेवायोजन अधिकारी सचिन कुमार सिंह, एवं समस्त स्टाफ पी0पी0सिंह, महेशपाल सिंह, उदयपाल सिंह , संजय कुमार , पवन कश्यप एवं अरूण चैहान ने सहयोग प्रदान किया। कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में सवेतन रोजगार उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में मार्गदर्शन दिया। इस अवसर पर परवेज अली खां ने उपस्थित अभ्यर्थियों की कैरियर काउन्सलिंग कर रोजगार के सम्बन्ध में कैरियर टिप्स भी दिये।