बदायूं। जनपद में अभी तक विगत वर्ष के तुलना में मलेरिया धनात्मक रोगियों की संख्या में अत्यधिक कमी आई है जिसका विशेष कारण जनपद को भारत सरकार से प्राप्त एल0एल0आई0 एन(मच्छरदानिया) जिन का वितरण मलेरिया प्रभावित ब्लॉक में चयनित कुल अब तक 327 ग्रामों में घर घर में किया जा चुका है। ग्रामों में जाकर ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपनी बाजार से खरीदी हुई मच्छरदानी की तुलना में इस मच्छरदानी का उपयोग करें क्योंकि इस पर बैठते ही मच्छर मर जाता है एवं भारत सरकार से मानक के अनुरूप कुल 268 ग्राम का चयन आई0आर0एस0 छिड़काव हेतु हुआ है जिसके क्रम में अब तक 190 ग्रामों में आई0आर0एस0 का छिड़काव प्रथम चरण का पूर्ण हो गया है एवं अन्य ग्रामों में छिड़काव कार्य चल रहा है जनपद में मलेरिया प्रभावित ब्लॉकों में चार मेडिकल मोबाइल यूनिट(वाहन) भेजा कर ग्राम में जाकर बुखार पीड़ितों की जांच कर रही हैं एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से भी प्रतिदिन स्वास्थ्य टीमें जाकर ग्राम में मलेरिया संबंधी जांचें कर रही हैं ग्रामों में आशा को भी मलेरिया जांच हेतु आरडीटी किट भी उपलब्ध कराई गई हैं जिससे ग्राम में कोई भी बुखार में किसी भी बुखार के व्यक्ति की तत्काल मलेरिया संबंधी जांच हो सके जिन ग्रामों में आशा मलेरिया संबंधी जांच नहीं कर रही हैं उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा है फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा भी 100 ग्रामों में घर-घर जाकर लोगों को मलेरिया उन्मूलन हेतु जागरूक किया जा रहा है कि किस प्रकार अनावश्यक जलभराव ना होने दें कूलर, गमले आदि को 7 दिन में एक बार प्रत्येक दशा में खाली करके सुखा लें मच्छर के लारवा को ना पनपने दें।