बदायूं।आज यूथ डांस विला सांस्कृतिक एवं फिटनिस संस्थान के द्वारा आगामी 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफ़ी डे के उलक्ष्य मे एक निशुल्क फोटोग्राफ़ी कांटेस्ट का आयोजित की जारी हैं। यूथ डांस विला द्वारा फोटोग्राफ़ी प्रतियोगिता के आयोजक पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया इस निशुल्क प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य यह की डिजिटल भारत के सपने को साकार करने के लिए फोटोग्राफी अब शिक्षा का महत्वपूर्ण विषय और इस ओर प्रतियोगिता के माध्यम से फोटोग्राफी को बल और बढ़ावा मिलेगा, इस प्रतियोगिता मे 14 साल से 30 साल वाले युवा – युवती निशुल्क भाग ले सकते हैं प्रतियोगिता मे बदायूं जनपद के किन्ही 5 प्रसिद्ध, ऐतिहासिक एवं बदायूं प्राकृतिक सौन्दर्य पर जाकर फोटो खींचे और डोकुमेंट मे व्हाट्सप्प नंबर 9119011333 या Email id – youthdancevilla@gmail.com पर 23 अगस्त शाम 04:00 बजे तक भेजनी होंगी विजेताओं को *GS Hero बदायूं* की और से प्रथम द्वितीय तृतीय नगद पुरुस्कार, बैस्ट फोटो सेशन अवार्ड की ट्रॉफी मेडल और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया जाएगा एवं टॉप 10 विजेताओं को भी पुरुस्करित किया जावेगा l कार्यक्रम के निर्देशक ध्रुव देव गुप्ता ने बताया की उक्त सम्मान गणमान्य व्यक्तियों से दिलवाया जावेगा सभी प्रतिभागी दिनाक 19 अगस्त से 23 अगस्त शाम 04:00 बजे तक अपने स्लैक्टिड 5 फोटो भेज दे निर्णयक मंडल का निर्णय ही मान्य व अंतिम होगा l भवदीयपुष्पेंद्र मिश्रायूथ डांस विलाडारेक्टर एवं प्रतियोगिता आयोजक8923129348