ओवर ब्रिज के बीच जायलो गाड़ी ने सब्जी ठेली को मारी टक्कर बच्चा घायल

बदायूँ l सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मिशन स्कूल और ओवरब्रिज के बीच सब्जी बेचकर अपने घर जा रहा बच्चे को जायलो गाड़ी ने अचानक टक्कर मार दी जिससे ठेली के नीचे गिरने के कारण बच्चा घायल हो गया वही जाइलो गाड़ी HR 63 B 7262
गाड़ी लॉक कर बीच सड़क पर चालक ने मौके पर भीड़ इकट्ठी होती देख वहां से खिसक जाना ही उचित समझा जिससे ओवर ब्रिज और आवास विकास तक जाम लग गया मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे धर्मवीर मोहल्ला डाक वाली जारत को तुरंत जिला अस्पताल प्राथमिक इलाज के लिए भिजवाया और गाड़ी को कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुल सका और गाड़ी को खिंचवाकर सिविल लाइन थाने लाया गया हैl

You may have missed