उझानी।थाना क्षेत्र के बदायूं-आगरा राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार के परखच्चे उड़ गए।घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
रविवार की रात ग्यारह बजे के समीप बदायूं-आगरा राजमार्ग पर करूआ पुल के समीप मथुरा से बरेली जा रही अर्टिका कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे कार में बैठे ग्राम अबरैनी थाना बलदेव मथुरा निवासी अनिल (25) पुत्र राजेन्द्र व कार चला रहे नन्द किशोर (21) पुत्र वेद प्रकाश निवासी ग्राम अबरैनी थाना बलदेव मथुरा की मौके पर ही मौत हो गई।पेड़ से कार टकराने से कार के परखच्चे उड़ गए।परिजनो ने बताया कि अनिल पॉलिसी बाजार मार्केट कम्पनी में प्राइवेट नौकरी करते थे उनकी 4 तारीख को बरेली में मीटिंग थी इसलिए वह कार से मथुरा से शाम को चल दिये थे। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे और कार में फंसे मृतक अनिल व नन्द किशोर को बाहर निकालकर उनके शवो को पोस्टमार्टम को भेजा।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।