वोटर लिस्ट में गजब कारस्तानी, जिंदा लोगों को भी मृत दिखाकर काट दिए नाम, हो रही जांच
प्रयागराज। मतदाता सूची में गड़बड़ी के मामले हर चुनाव से पहले सामनेे आते हैं मगर आरोप प्रत्यारोप के बाद भी सूची में खामी बनी रहती है। अब पंचायत चुनाव नजदीक आने के बाद फिर वोटर लिस्ट में धांधली का जिन्न बाहर आ रहा है। करछना तहसील में इस लिस्ट में गड़बड़ी की बात कही गई हैैै। आरोप है कि जीवित लोगों को मृत दिखाकर मतदाता सूची से नाम ही गायब कर दिया। इस शिकायत की जांच की जा रही है।
एक गांव के 200 लोगों का नाम काट दिए गए सूची से
तहसील करछना के दर्जनों गांव में वोटर लिस्ट में भारी गड़बड़ी पाए जाने का मामला तूल पकड़ रहा है। कई लोगों ने एसडीएम करछना से मतदाता सूची में गड़बड़ी को दूर करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। क्षेत्र के भुण्डा गांव में वोटर लिस्ट में विलोपन के नाम पर लगभग 200 लोगों का नाम काट दिया गया है। बड़ी बात यह है कि कई लोगों को मृतक दिखा दिया गया है। इसकी शिकायत भुण्डा गांव निवासी पिंटू पांडे ने गांव के दर्जनों लोगों के साथ मिलकर एसडीएम करछना विनोद कुमार पांडे से जांच कराकर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायती पत्र दिया है। इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम करछना ने मामले की जांच लेखपाल एवं आरआई से कराने के लिए कहा है।
दमदार प्रत्याशियों पर है धांधली करानेे का आरोप
भुण्डा गांव के धर्मेंद्र कुमार, मनमोहन प्रसाद, सतीश कुमार, गुड्डी देवी, गोविन्दा प्रसाद, सावित्री, धर्मेंद्र पांडेय, सुधा, कौशलेश कुमार, प्रदीप कुमार,मंडल, अनूप सहित सैकड़ों लोगों का नाम विलोपन लिस्ट में शामिल कर वोटर लिस्ट से कटवा दिया गया है। इसी तरह तहसील क्षेत्र के बीरपुर, टकटैया, तेवरिया, तरौल, गढ़वा, भड़ेवरा, बरदहा, पढ़ोखरा महेवा, नीबी सहित दर्जनों गांव में वोटर लिस्ट में जीवित को मृतक दिखाकर विलोपन के नाम पर भारी फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। अपनी जीत की दावेदारी करने वाले प्रत्याशियों ने अपने पक्ष के वोटरों का नाम लिस्ट में शामिल कराकर विपक्षी लोगों का नाम विलोपन कराकर कुछ लोगों को मृतक दिखाया जा रहा है जिससे गांव में तहसील प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी व्याप्त है।
