उझानी में रात से गायब प्रेमी युगल ने पेड़ पर फंदा डालकर की आत्महत्या

उझानी।थाना क्षेत्र के गांव में प्रेमी-प्रेमिका ने बीती रात घर से गायब होकर गांव के बाहर जाकर जंगल में पेड़ से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।सुवह जंगल में प्रेमी-प्रेमिका के पेड़ पर शवो को लटके देख ग्रामीणों ने परिजनो को बताया।फांसी पर लटके होने की खबर सुनते ही प्रेमी-प्रेमिका के परिजनो में कोहराम मच गया।घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से शवो को उतारकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

रविवार की सायं 5 बजे से लापता कोतवाली क्षेत्र के गांव जिरौलिया कुर्मियान निवासी प्रीती (16) पुत्री राजकुमार कश्यप का गांव के ही लडके रतिराम कश्यप (18) पुत्र वीरेंद्र कश्यप से प्रेम प्रसंग चल रहा था।प्रेम प्रसंग की भनक जब प्रेमी-प्रेमिका के परिजनो को लगी तो दोनो के परिजनो ने प्रेमी-प्रेमिका पर बंदिशे लगा दी।सामाजिक बंदिशों के कारण दोनो का विवाह न होने के कारण दोनो प्रेमी प्रेमिका घर से रविवार की सांय पांच बजे से लापता हो गए।प्रेमी-प्रेमिका के पारिजनो को दोनो के लापता होने की जानकारी हुई तो दोनो के परिजन उनकी तलाश में निकल पड़े जब दोनो का कहीं कोई पता न चला तो परिजन थकहार कर घर लौट आये

सोमवार की सुवह जब परिजन उन्हें ढूंढने निकले तो तलाशते हुए वह जंगल की तरफ पहुंच गए।परिजनों ने जब जंगल में पेड पर दोनों के शवों को लटके देखा तो उनके पैरो तले ज़मीन खिसक गई और परिजनो में कोहराम मच गया।जंगल में पेड़ पर फांसी पर लटके शवो की खबर गांव में आग की तरह फैल गई और शवो को देखने वाले ग्रामीणो का तांता लग गया।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पेड से उतारकर शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

You may have missed