बिल्सी। प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना की सूचना देने के उद्देश्य से कोतवाली परिसर में पीए सिस्टम को लगाया गया है। इससे पुलिस के साथ आम जनता को भी जानकारी मिल सकेगी। जिसका संचालन जिला मुख्यालय से किया जाएगा। पिछले दिनों सरकार ने सभी पुलिस स्टेशनों को पीए सिस्टम से जोडने का निर्णय लिया था। जिसके तहत कोतवाली में बंदीग्रह के पीछे इसको लगाया गया है। कोतवाल डीके गुप्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों की जानकारी आम जनता को देने के लिए सरकार ने प्रत्येक जिले में सभी मुख्य स्थानों, चौराहों, बाजारों, सरकारी कार्यालयों में पीए (पब्लिक एड्रेस) सिस्टम स्थापित कराने के निर्देश दिए थे। इसी के तहत इसको यहां लगाया गया है। अब सरकार इनको बहुउद्देशीय बनाने जा रही है।