ई-रिक्शा का कराया सत्यापन,सीओ ने डलवाए कोड


बिल्सी। जिलाधिकारी कुमार प्रशांत एवं एसएसपी संकल्प शर्मा के निर्देश पर जिले में ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ चलाए जारहे अभियान के तहत सीओ अनिरुध्द सिंह ने नगर एवं आसपास के क्षेत्र में चलने वाले ई-रिक्शा को पकड़वा कर उनका भौतिकसत्यापन कराया। ताकि किसी भी स्थान पर होने वाली घटना में सही समय पर विवेचना हो सके। उन्होने बताया कि ज्यादातर
ई-रिक्शा बगैर पंजीकरण के संचालित किए जा रहे है। साथ ही आएं दिन होने वाली मार्ग दुर्घटनाओं में इनके होने का जिक्र तो होता है। मगर सभी के एक समान दिखने के कारण पुलिस इनको समय पर नहीं पकड़ पाती है। जिसके कारण पीड़ित को सही समय पर न्याय नहीं मिल पाता है। उन्होने बताया कि आज बिल्सी कोतवाली पुलिस ने करीब 136 ई-रिक्शा को पकड़ कर उनका भौतिक सत्यापन किया है। बाद में सभी पर नम्बर कोड डलवाया गया है। ताकि सभी की सूचना पुलिस के पास रह सके। उन्होने बताया कि कोई भी बगैर कोड के ​ई-रिक्शा सड़क पर पुलिस को घूमता मिल जाएगा तो उसके चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस की इस कार्रवाई से ई-रिक्शा चालकों में खासा हड़कंप मच गया है।

You may have missed