पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का शेखूपुर विधानसभा के यादव बाहुल्य ग्राम एहरवारा में भव्य स्वागत
बदायूँ।।आज शेखूपुर विधानसभा के यादव बाहुल्य ग्राम एहरवारा के ग्राम वासियों ने श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा मौजूद रहे ।कथा की कमेटी के अनुरोध पर पूर्व मंत्री आबिद रज़ा आज शेखूपुर विधानसभा के ग्राम एहरवारा पहुंचे जहां ग्राम वासियों ने विशेष तौर पर यादव नौजवानों ने बड़े उत्साह से पूर्व मंत्री आबिद रज़ा का फूल मालाए पहनाकर स्वागत किया। कथा कमेटी के लोगों ने आबिद रज़ा का पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत कियाग्राम वासियों ने आबिद रज़ा से कहा क्षेत्र में सड़के टूटी हैं तथा ग्राम में एक काले देव महाराज का मंदिर है जिसकी आसपास के हिंदू समाज में विशेष मान्ता है उसमें सहयोग की अपील की ।पूर्व मंत्री आबिद रज़ा ने कहा ऐसे धार्मिक आयोजन इंसानियत का पैगाम देते हैं तथा धर्म आपको जिंदगी जीने का तरीका बताता है। हर धर्म सभी मजहबो की इज्जत करना सिखाता है। ग्राम वासियों की मांग पर आबिद रज़ा ने काले देव महाराज के मंदिर को नगद 25000 रुपये दान में दिए तथा श्रीमद् भागवत की कमेटी को 11000 रुपये की सहायता राशि दी तथा भागवत कथा पढ़ने वाले लोगों से 2027 में सपा मुखिया अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की प्रार्थना करने का अनुरोध किया। कथा में सभी श्रोताओं ने हाथ उठाकर आबिद रज़ा के अनुरोध का समर्थन किया तथा आबिद रज़ा के जिंदाबाद के नारे लगाए तथा क्षेत्रीय नौजवानों मे आबिद रज़ा के साथ सेल्फी खिंचवाने की होड़ लगी रहीइस मौके पर मिस्टर सिंह यादव ,धर्म देव यादव ,रिंकू यादव कालू यादव ,सुधीर यादव ,उदयपाल नेताजी हरीश यादव ,ग्राम मुजाहिदपुर के प्रधान सुनील यादव, शशांक यादव ,हर्षित यादव, सुधीर यादव, निशांत सिंह यादव, मुकेश यादव ,रजत यादव ,राजवीर यादव ,प्रदीप यादव, ओमवीर यादव ,गोल्डी यादव शास्त्री जी , सभासद अनवर खान, दीपक यादव, उमेश यादव ,अमन यादव, विपिन यादव ,केपी यादव ,रोहित यादव, निर्देश यादव, विशेष पाल यादव ,अनिल यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।













































































