बिल्सी में यूजीसी बिल के विरोध में सवर्ण समाज सड़क पर उतरा, पैदल मार्च,ज्ञापन सौंपा
बिल्सी। सवर्ण समाज एवं व्यापारियों के संयुक्त तत्वाधान में हजारों की संख्या में गांधी पार्क पर एकत्रित होकर उनका गुस्सा सड़कों पर फूटा नगर के विभिन्न रास्तों से विरोध जलूस निकालते हुए तहसील पहुंच कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन बिल्सी उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह को सौंपा और सभी समाजिक कार्यकर्ताओं एंव सदस्यों ने सवर्ण एकता का जोरदार प्रदर्शन किया !
विरोध जलूस में सवर्णों के विभिन्न जिम्मेदार साथियों के साथ साथ अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश मंत्री एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष अवधेश लड्डा एवं भाजपा नेता शैलेन्द शर्मा के नेतृत्व में हजारों की संख्या में वैश्य समाज एवं व्यापारियों ने सहभागिता कर विरोध जताया ! सर्वप्रथम स्थानीय गांधी पार्क पर सुबह 10 बजे से ही हजारों की संख्या में सवर्ण समाज एवं व्यापारी एकत्रित होने लगे एवं सबके मन में यूजीसी के काले कानून के खिलाफ आक्रोश था ! जिसके विरोध में तख्तियों पर काला कानून वापिस लो , सवर्णों के “बच्चों पर अत्याचार नहीं सहेगा हिंदुस्तान” , “समानता की आड में सवर्णों पर अत्याचार सहन नहीं” जैसे नारे अंकित थे आपार जनसमूह यूजीसी के खिलाफ गगनभेदी नारे से पूरा नगर गुंजायमान हो गया ! सड़कों पर आकर विरोध जलूस ने स्थानीय तहसील पर पहुंच कर विराम लिया। तहसील परिसर में जमकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।तत्पश्चात राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को प्रेषित किया गया । सभी सवर्ण समाज के लोग तहसील रोड स्थित सिटी कॉम्पलेक्स में निर्माणाधीन खाटू श्याम मन्दिर स्थल पर पहुंचे ! प्रदर्शन में व्यापारी नेता अवधेश लड्डा ने कहा कि यूजीसी का यह काला कानून जब तक वापस नहीं होगा तब तक यह आक्रोश बढ़ता रहेगा और यह आंदोलन चलता रहेगा हम सत्य का साथ देने के लिए जब तक कानून नहीं बदला जाएगा तब तक सड़कों पर ही रहेंगे! भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश लड्डा ने सरकार को हिदायत है कि जितनी जल्दी यह कानून वापस ले लेगी उतना बेहतर होगा ! हम सब भाजपाई हैं लेकिन इस कानून की वजह से हमारे वीच बहुत बड़ी खाई बनाई जा रही है। कोई विशेष प्रकार की साजिश हम सवर्णों के कंधों पर रखकर की जा रही है !! शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि भाजपा यूसीसी के स्थान पर यूजीसी ले आई है और हमारे बच्चों के भविष्य को अंधकारमय करने की तरफ तैयारी कर रही है अब सवर्ण समाज को होश आ गया है अब अंधभक्ति नहीं होगी !! डॉ संजय तिवारी ने कहा कि इस कानून ने हमारी बहन बेटियों को असुरक्षित कर दिया है और उनके साथ भी यह कानून काली हरकतें करेगा अगर सवर्ण समाज ने इसका विरोध नहीं किया तो जीवन भर के लिए रोना ही रोना रहेगा !!
सवर्ण समाज के विभिन्न आक्रोशित साथियों ने अपने विचार व्यक्त किये और 31 जनवरी को होने वाले हिंदू महोत्सव के संदर्भ में भी विचार सामने आए इस मौके पूरा सवर्ण समाज जैसे मोहित गुप्ता पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा शैलेंद्र शर्मा भाजपा नेता टीपी सिंह भाजपा नगर उपाध्यक्ष चंद्रसेन महेश्वरी व्यापार मंडल के जिला मन्त्री , उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं भारतीय हलधर किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव अवधेश लड्डा, तहसील अध्यक्ष अजीत गुप्ता, नगर अध्यक्ष सचिन असावा,नगर अध्यक्ष युवा विशाल वार्ष्णेय,जिला अध्यक्ष किसान यूनियन राहुल सोलंकी,विवेक सिंह चौहान युवा,बिजनेस फौजी,सुदीप सिंहअधिवक्ता,उझानी से आए भाई अमित सिंह,आचार्य संजीव रूप,डॉ संजय तिवारी,भाजपा नेता अजय प्रताप सिंह,अतुल शर्मा,मनोज शर्मा,पत्रकार जयप्रकाश ओझा, अतुल वार्ष्णेय,यतींद माहेश्वरी, गोपाल पाराशरी, नईम अब्बासी, सुनील वार्ष्णेय,डॉ राजा बाबू,रजनीश शर्मा,ललित यादव,संजीव सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।













































































