कांग्रेस ने मनरेगा बचाओ अभियान व एसआईआर जागरूकता की चौपाल लगाई
बदायूँ। कांग्रेस नेताओं ने दातागंज क्षेत्र के ग्राम सराय में एसआईआर जागरूकता/मनरेगा बचाओ अभियान के अंतर्गत चौपाल की, कांग्रेस नेताओं में पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह, जिला प्रवक्ता उपासना चौहान, ब्लाक अध्यक्ष सोनपाल वर्मा शामिल हुए, कार्यक्रम का आयोजन जिला कांग्रेस महासचिव मोरपाल प्रजापति ने किया।
चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि एसआईआर जागरूकता हर मतदाता की आवश्यकता है, मतदाताओं को नई मतदाता सूची में अपने नाम का पुन:निरिक्षण करना चाहिए, एसआईआर प्रक्रिया चुनाव आयोग का प्रयोग कर बड़ी सोची समझी साजिश है। जिला उपाध्यक्ष सुनीता सिंह ने कहा कि मनरेगा योजना गांव गरीब और किसान की आवश्यकताओं को पूर्ति हेतु कांग्रेस की प्राथमिक योजना थी कांग्रेस मनरेगा योजना बचाने को गांव से लेकर संसद तक हरसंभव प्रयास कर रही है जन जन में जाकर सरकार की गलत नीतियों से जनता को जागरूक कर रही है। जिला प्रवक्ता उपासना चौहान ने कहा मोदी सरकार का तानाशाही रवैया हावी है, सरकार की जनता के प्रति जबावदेही शुन्य है, सरकार ईडी सीबीआई इनकम टैक्स पुलिस और चुनाव आयोग के बल पर सिस्टम को हैक कर रही है।
कार्यक्रम के आयोजक जिला महासचिव मोरपाल प्रजापति व पंचायत राज कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश प्रजापति,ब्लाक अध्यक्ष सोनपाल वर्मा ने कहा कि योगी सरकार के प्रशासन ने जिस प्रकार हिन्दू धर्म शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी का अपमान किया है हिंदू समाज में रोष व्याप्त है, जनता 2027 में इन्हें एहसास कराएगी, तदोपरांत आयोजक ने ग्रामीणों का धन्यवाद किया।
चौपाल कार्यक्रम में मुकेश सिंह पूर्व प्रधान, दीपू सिंह, चिंटू सिंह, नवाब हुसैन, डॉ मुनेंद्र,डॉ इरफान हुसैन नियामत अंसारी, गुड्डू खान, राजवीर सिंह सागर,नन्हे सक्सेना, रानू बरेठा लुक्का भाई, देवेंद्र सिंह, राजपाल सिंह,महेंद्र सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण शामिल हुए।
कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के महासचिव गौरव सिंह राठौर ने किया।













































































