यूजीसी के नए नियमों से सामान्य वर्ग के छात्रों का उत्पीड़न:त्यागी ब्राह्मण सभा
गाजियाबाद। यूजीसी के नये नियम को लेकर के अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण सभा (रजिस्टर्ड) ने पुनीत त्यागी, महानगर अध्यक्ष व मनोज त्यागी, जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों के साथ जिलाधिकारी गाजियाबाद के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम से 28 जनवरी 2026 को ज्ञापन दिया है। ज्ञापन के अनुसार यूजीसी द्वारा विश्व विद्यालयों एवं कॉलेजो में विद्यार्थियों हेतु बनाए गए नए नियमों से सामान्य वर्ग की भावनाएं आहत हुई है क्योकि इन नियमों के द्वारा जहां एक ओर समानता का आधार दर्शाया गया है वहीं दूसरी ओर सामान्य वर्ग के अहित का कार्य किया गया है।अखिल भारतीय त्यागी ब्राह्मण सभा गाजियाबाद इसका पुरजोर विरोध करती है क्योंकि इन नए नियमों से सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों का केवल अहित ही होगा क्योकि इन नए नियमों के द्वारा हर तरीके से उसे ही दोषी बताया गया है चाहे शिकायत कोई भी वर्ग करे परन्तु सामान्य वर्ग के छात्र को सिद्ध करना पड़ेगा कि वह निर्दोष है जबकि शिकायतकर्ता की शिकायत अगर झूठी पायी जाती है तो उसके विरूद्ध कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी अपितु सामान्य वर्ग के छात्र को ही प्रमाणित करना पड़ेगा कि उसके द्वारा किसी भी प्रकार के नियम का उल्लंघन नहीं किया गया है। अतः सामान्य वर्ग समाज के संग हमारी सभा के समस्त पदाधिकारीगण इन नियमों का विरोध करते हैं एवं सरकार से मांग करते हैं कि तुरन्त इन नियमों में संशोधन किया जाए एवं सामान्य वर्ग को राहत प्रदान की जाए। त्यागी समाज सदैव से ही सरकार के साथ तन मन धन से खड़ा रहा है एवं समय आने पर सरकार के सभी कार्यों की प्रशंसा भी करता रहा है परन्तु अबकि बार यह कार्य सामान्य वर्ग को अत्यन्त पीड़ा प्रदान करने वाला है। इन नियमों से विद्यार्थियों की पढ़ाई खराब होगी, उसका छात्र जीवन खराब होगा, उसके मन में हर समय एक डर का माहौल रहेगा एवं साथ ही साथ विद्यालयों का वातावरण भी इन नियमों से दूषित होगा। महामहिम जी से निवेदन है कि हमारी इस मांग पर समुचित कार्यवाही की जाए एवं तत्काल इन नियमों में संशोधन किया जाए। इस अवसर पर पुनीत त्यागी, मनोज त्यागी, प्रेमचंद त्यागी, सेवाराम त्यागी, अजय त्यागी, अनिल त्यागी, पवन त्यागी, उत्तम त्यागी, राजीव त्यागी, अरुण त्यागी, बिजेंदर त्यागी, कल्याण त्यागी, श्रद्धानंद त्यागी, प्रवीण मुखिया, शम्मी प्रधान, शैलेंद्र त्यागी, मुकेश त्यागी, रामकिशन त्यागी, प्रमोद त्यागी, नीरज त्यागी, आसाराम त्यागी, राकेश त्यागी, सुरेश त्यागी, संजय त्यागी, डॉ वीरेश त्यागी, हरिओम त्यागी, अजय सरना, राजपाल त्यागी भूषण त्यागी आदि उपस्थित रहे।













































































