बरेली। चर्चित सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री से जुड़े घटनाक्रम के बाद जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने शासकीय कार्यहित में आदेश जारी करते हुए अपर उप जिलाधिकारी (सदर) राम जनम यादव को प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट, बरेली का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया है। जारी आदेश के अनुसार यह व्यवस्था अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेगी। राम जनम यादव को यह जिम्मेदारी सीधे तौर पर सिटी मजिस्ट्रेट रहे अलंकार अग्निहोत्री के स्थान पर दी गई है, जिनका मामला बीते कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बना हुआ है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, नगर क्षेत्र से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसके लिए यह त्वरित व्यवस्था की गई है। नए प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट को कानून-व्यवस्था, प्रशासनिक समन्वय और शासकीय कार्यों के सुचारु संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गई है।