श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवससमारोह में डॉ. मैथ्यू बर्टन हुए सदगुरु ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित
चित्रकूट। श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के प्रांगण में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा और राष्ट्रभक्ति के वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः प्रभात फेरी के साथ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में सदगुरु ट्रस्ट एवं शिक्षा समिति के शैक्षणिक प्रकल्पों के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, आचार्य सम्मिलित हुए । समारोह में ट्रस्टी एवं निदेशक पद्मश्री अलंकृत डॉ. बी. के. जैन द्वारा ध्वजारोहण किया एवं स्काउटगाइड के छात्रों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह ने राष्ट्रगान के साथ देश के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण व्यक्त किया ।

समारोह को गरिमा प्रदान करते हुए यूनाइटेड किंगडम, लंदन स्थित लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन के निदेशक, इंटरनेशनल सेंटर फॉर आई हेल्थ के प्रमुख एवं वैश्विक नेत्र चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. मैथ्यू बर्टन को सार्वजनिक स्वास्थ्य एवं वैश्विक नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उनके अतुलनीय योगदान के लिए सदगुरु ह्यूमैनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ. बी. के. जैन ने कहा कि, आज का दिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि आत्मचिंतन और संकल्प का दिन है। भारत आज विश्व की सबसे तेज गति से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में शामिल है और पूरी दृढ़ता के साथ दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि इस प्रगति का सबसे मजबूत आधार हमारा संविधान है, जिसने भारत को दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में स्थापित किया है । डॉ. जैन ने संस्था के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आत्म-अनुशासन, आत्म-विश्वास और आत्म-त्याग किसी भी संगठन की असली शक्ति होती है। जब हम अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी और सेवा भाव से करते हैं, तभी लोकतंत्र और राष्ट्र मजबूत बनते हैं । डॉ. जैन ने कहा कि पूज्य गुरुदेव का आशीर्वाद सदैव सभी के साथ है और वही कठिन परिस्थितियों में भी मार्गदर्शन देता है । सेवा का अर्थ केवल देना नहीं, बल्कि विनम्रता के साथ देना है, यही सदगुरु परंपरा की आत्मा है । उन्होंने यह भी बताया कि स्वास्थ्य सेवा, नेत्र चिकित्सा, शिक्षा, गौ सेवा, महिला सशक्तिकरण, संत सेवा और अन्न सेवा जैसे सभी प्रकल्पों में ट्रस्ट निरंतर बेहतर कार्य कर रहा है। साथ ही, आने वाले कुछ ही महीनों में काशी स्थित सदगुरु नेत्र चिकित्सालय अपनी सेवाएँ प्रारंभ करेगा, जिससे पूर्वांचल और उत्तर प्रदेश के लोगों को व्यापक लाभ मिलेगा। समारोह के अंतर्गत विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिसने पूरे परिसर को राष्ट्रभक्ति के रंग में रंग दिया । समारोह में ट्रस्टी डॉ. ईलेश जैन, मारुती ट्रस्ट यू.के. के निदेशक श्री बच्चूभाई कोटेचा, शिक्षा समिति अध्यक्ष उषा जैन, अनुभा अग्रवाल, आर.बी. सिंह चौहान, गुरुभाई प्रमोदभाई-सविता बेन हरियाणी जयपुर, मीडिया प्रभारी वीरेंद्र शुक्ला,प्राचार्य डॉ.तुषारकांत शास्त्री, शंकर दयाल पाण्डेय, राकेश तिवारी, सुरेन्द्र तिवारी, दीपक वानी,मंजुला वानी,फिरोज खान, अंजली भटनागर सही सभी शैक्षणिक प्रकल्पों के प्रमुख, चिकित्सक, एवं आचार्य, छात्र-छात्राएं, गुरुभाई-बहन एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे |













































































