अल्पसंख्यकों को मिल रहा योजनाओं का लाभ: रूमाना

IMG-20210806-WA0063

उप्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य ने सुनीं लोगों की समस्याएं 
 
सहसवान।  उप्र राज्य अल्पसंख्यक आयोग की  सदस्य दर्जा राज्यमंत्री रूमाना सिद्दीकी के नगर  आगमन पर कई स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया उन्होंने डाक बंगला स्थित जिला पंचायत गेस्ट हाउस में अल्पसंख्यकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए और कहा अल्पसंख्यकों को सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ दिया जाए।


        जिला पंचायत गेस्ट हाउस में अल्पसंख्यक आयोग की सदस्य से लोगों ने शिकायत की कि अपात्रों को आवासीय योजना का लाभ दिया जा रहा है जबकि तमाम पात्र लोग योजना का लाभ लेने से वंचित हैं। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहेगा सभी को आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाया जाए। इससे पूर्व  शहबाजपुर पुलिस चौकी चौराहे पर आदिल सैफी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारियों ने, राय साहब की कोठी बाजार विल्सन गंज में भव्य स्वागत किया  ।उसके बाद कमाल फारुख के आवास पर उनका फूलमालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर बरेली के अनीस अंसारी, महानगर अध्यक्ष अफजल अंसारी, उपाध्यक्ष अब्दुल करीम, मंत्री इंतजार अंसारी, रोशनी खान, शकील अंसारी, रईस अंसारी, आसिफ, एहसान हुसैन, फैसल अहमद, आदर्श सक्सेना, पीयूष महेश्वरी, अबडर शर्मा, सलमान हैदर नकवी, पुत्तन आजाद, चमन मियां, अनीस नकवी, प्रेम सिंह कश्यप, अबीर सक्सेना, सौरभ सक्सेना आदि मौजूद रहे।