रायफल क्लब में हुआ पौधरोपण और वितरण किये औषधीय पौधे……..
बदायूं।परम पूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर रायफल क्लब में सबसे पहले सभी ने मिलकर योग किया |और फिर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें परम पूज्य आचार्य श्री बालकृष्ण के जन्मदिवस को जड़ी बूटी के रूप में मनाया गया | औषधीय पौधों का रोपण किया गया |
भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी उपदेश सिंह एडवोकेट ने आचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस पर उनको शुभकामनाएं बधाई दी और भगवान से प्रार्थना की कि वो स्वस्थ रहें शतायु हो पूरे भारतवर्ष को निरोग करने का उनका संकल्प पूरा हो |

कोषाध्यक्ष गिरधारी सिंह राठौर ने कि हम सब आयुर्वेद को अपनाये और योग करें जिससे हमारा देश स्वास्थ्य रहे निरोग रहें हम सब संकल्प लें कि भारत में आयुर्वेद और योग की शक्ति को हमेशा जन -जन तक पहुंचाने का काम करते रहेंगे |

जिला सोशल मीडिया प्रभारी षटवदन शंखधार ने इस अवसर पर पूज्य आचार्य श्री के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से आचार्य श्री को शुभकामनाएं प्रेषित की और उनके जन्मदिन को धूम धाम से मनाने के लिए आव्हान किया साथ ही पंतजजलि स्वदेशी समृद्धि कार्ड योजना से जुड़ने के लिए लोगों को जागरूक किया |उन्होंने बताया कि 18 से 40 वर्ष तक बेराजगार युवक युवतियां जिनको कम्प्यूटर एवम् मार्केटिंग आती है वे सब हम से जुड़कर अच्छा कार्य कर सकते हैं और अच्छा धन कमा सकते हैं
योग ट्रेनर आवेश पाल सिंह के आवाह्न पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी ने सिविल जज विजय कुमार गुप्ता के आवास पर पहुंचकर उनको तुलसी का पौधा भेंट किया|

जिससे प्रसन्न होकर जज साहब ने सभी पदाधिकायो की खूब तारीफ की और हदय से आभार धन्यवाद व्यक्त किया |
इस अवसर पर आवेश पाल सिंह, भगवान स्वरूप गुप्ता, उपदेश सिंह,एस पी सिंह बघेल ,सूरज भान, सुधीर मिश्रा, दिनेश यादव, वीरेंद्र सिंह,प्रवीण गुप्ता , पुरषोत्तम,मदन लाल, राजकुमार सिंह, जगदीश पंत ,केसी पाल,मीना , चंद्रवती,रेनू गुप्ता,कुसुम देवी , विनीता शर्मा, स्वर्ण लता ,नीलम , सुनील गुप्ता,डां जुगल किशोर, नरेंद्र गुप्ता षटवदन शंखधार आदि लोग उपस्थित रहे|
