सीबीएसई हाईस्कूल में मदर एथीना स्कूल के छह बच्चे नेशनल टापर

be02b16c-429f-4b8c-86d7-611d788d1e6f


500 में से 500 अंक हासिल कर इतिहास रचा
सीबीएसई हाईस्कूल का रिजल्ट घोषित होते ही छात्र-छात्राओं के चेहरे खिले
बदायूं।उत्तर प्रदेश के जनपद बदायूं में मदर एथीना स्कूल सदा से ही शिक्षा के क्षेत्र मंे अपनी प्रतिबद्धता एवं अविस्मरणीय प्रदर्शन के लिये जाना जाता है, स्कूल ने इस बार सीबीएसई हाईस्कूल की परीक्षा में छह नेशनल टापर देकर इतिहास रच दिया है।

????????????????????????????????????
????????????????????????????????????
????????????????????????????????????
????????????????????????????????????
????????????????????????????????????
????????????????????????????????????

मदर एथीना स्कूल के छह छात्र-छात्राओं ने 500 में से 500 अंक हासिल किए हैं। पांच सौ में से पांच सौ अंक हासिल करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं में ओजस्वी सिंह, मयंक सिंह, अंशी शर्मा, माज़ अहमद, हर्षिनी गुप्ता एवं वर्तिका चन्द्रा शामिल हैं।

इन छात्र-छात्राओं ने विद्यालय का परचम बुलंद कर दिया। यह ऐसा ऐतिहासिक पल है जो अपने आप में अविस्मरणीय है तथा विद्यालय के गौरव को उन्नति के शिखर पर प्रदर्शित करता है। इसके साथ ही 97.8 प्रतिशत अंकों के साथ प्रगुन अहीर एवं रितिका शर्मा ने द्वितीय स्थान, सैय्यद इज़ाम अली 97.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान, शैवी वार्ष्णेय, श्रेया अग्रवाल, अश्मित सक्सेना एवं समृद्धि शर्मा ने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए चतुर्थ स्थान, विश्वास सिंह एवं मयंक द्वारा 96.8 प्रतिशत अंकों के साथ पाँचवा, अभिषेक कुमार सिंह, हार्दिक सक्सेना, देव कृष्ण, हम्माद असलम, मुदिता शर्मा, केशव कुमार सिंह द्वारा 96.6 प्रतिशत अंकों के साथ छठा, स्पर्श माहेश्वरी, मांडवी सिंह, हर्षित गुप्ता, मुस्कान पांडेय द्वारा 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ सातवाँ, माधव सक्सेना एवं गर्वित गुलाटी द्वारा 96 प्रतिशत अंकों के साथ आठवाँ, आलोक कुमार द्वारा 95.6 प्रतिशत अंकों के साथ नवाँ एवं दृष्टि मिश्रा, अफ़नान नकवी व प्रतीक कुमार द्वारा 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ दसवाँ स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के 31 विद्यार्थियों द्वारा 95 प्रतिशत से अधिक अंक एवं 44 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके विद्यालय को गौरवान्वित किया गया। इसके अलावा विषयवार क्रम में सर्वश्रेेष्ठ 29 विद्यार्थियों द्वारा हिंदी विषय में 100 में से 100 अंक, अंग्रेजी एवं सामाजिक विज्ञान में 8 विद्यार्थियों द्वारा 100 में से 100, विज्ञान में 7 विद्यार्थियों द्वारा 100 में से 100, गणित विषय में 5 विद्यार्थियों द्वारा 100 में से 100 अंक एवं इनफोरमेशन टेªक्नोलॉजी में 23 विद्यार्थियों द्वारा 100 में 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा को सम्मानित किया गया।


विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने विद्यार्थियों एवं उनके परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा सर्वश्रेष्ठ 6 विद्यार्थियों के अभिभावकों को फोन कर विशेष रूप से बधाई दी। साथ ही विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने बड़े ही उत्साह एवं हर्ष के साथ प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि हम सदैव ही बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ-साथ जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति की ओर उचित मार्गदर्शन एवं महŸवपूर्ण दिशा निर्देश प्रदान करने के साथ-साथ देश एवं समाज का एक बेहतर नागरिक बनकर उसकी सेवा करने हेतु प्रेरित करते हैं। हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी इसी प्रकार कठिन से कठिनतम परिश्रम करते हुये और अधिक प्रयासों के साथ-साथ और अधिक बेहतर परिणाम देते हुए शिक्षा के मार्ग पर विद्यार्थियों की जीवन को उज्ज्वल भविष्य की ले जाने हेतु सदैव प्रयासरत रहेेंगें।

ब्लूमिंगडेल स्कूल के चित्रांश एवं कुणाल ने 99.4 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टाप किया


सी॰बी॰एस॰ई ने आज कक्षा १० का परिणाम जारी किया। सीबीएसई बोर्ड के अनुसार इस बार टॉपर की घोषणा नही की गयी है। ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्र चित्रांश सक्सेना व कुणाल वार्ष्णेय ने ९९.४त्न अंक हासिल कर संयुक्त रूप से स्कूल टॉप किया।

आकाँक्षा व सलोनी वर्मा ९९ प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं,आतिफ़ अली रिज़वी ९८.८ प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। शृंग मिश्रा व दिव्यांका सिंह ९७.६ प्रतिशत अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे,पाँचवे स्थान पर ९६.८ प्रतिशत अंक के साथ अंश सक्सेना रहे।कोरोना के चलते इस बार परीक्षा रद्द कर दी गयी थी।बोर्ड के नियमानुसार इस बार यूनिट टेस्ट के १० अंक अर्धवार्षिक के ३० अंक,प्रीबोर्ड ४० अंक व आंतरिक मूल्यांकन के २०अंक जोड़ कर परीक्षाफल तैयार किया गया था।

बच्चों के उत्तीर्ण होने पर निदेशक ज्योति मेहँदीरत्ता,अध्यक्षा पम्मी मेहँदीरत्ता,मैनेजिंग हेड ईशान मेहँदीरत्ता,श्वेता मेहँदीरत्ता ने मिठाई खिलाकर बच्चों को बधाई दी। इस मौक़े पर प्रधानाचार्य एन॰सी॰पाठक,कोऑर्डिनेटर ऐंजला सोनी,प्रदीप बत्तरा,दुर्गेश झा,मोहीउद्दीन,गौरव गुप्ता,राहुल माहेश्वरी,सूरज सक्सेना,रविकान्त,त्रिवेणी लाल,आर्येंद्र मिश्रा,कौशल वार्ष्णेय,सुवीन सक्सेना,रबीना नसीर,अनुपम प्रकाश वैश्य व मीडिया प्रभारी सैफ़ उद्दीन मौजूद रहे।


एचपी इन्टरनेशल स्कूल के दृशना शर्मा ने 96.80 अंक के साथ स्कूल टाप किया स्कूल के विद्यार्थियों का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा


एच.पी.इण्टरनेशल स्कूल के छात्र-छात्राओं का कक्षा-10 का परिणाम विद्यालय प्रबन्धन, प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों की आशा से कहीं अधिक हर्षदायी, सुखद एवं शतप्रतिशत रहा, जोकि सीबीएसई ने आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर सभी बच्चों को प्रमोट करते हुए घोषित किया। ज्ञात हो कि इस वर्ष सीबीएसई ने कोविड महामारी की स्थिति को देखते हुए बोर्ड परिक्षा को स्थगित कर दिया था एवं आंतरिक मूल्यांकन एवं विद्यालय के पिछले वर्षों के परीक्षा परिणामों के आधार पर अंक आवंटित कर घोषित किया।


विद्यालय के प्रधानाचार्य विल्सन राजन ने बताया कि इस वर्ष हमारे स्कूल का परिक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जिसमें से दृशना शर्मा 96.80 प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सामर्थ राज 93.4 प्रतिशत एवं मुस्कान गौतम 93.4 प्रतिशत अंकों के साथ ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान, खुशी सिंह 92.8 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में तृतीय व रिषिका मिश्रा 92 प्रतिशत अंको के साथ चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । जो आने वाले समय में विद्यालय के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
विद्यालय के प्रबंधन समिती के अध्यक्ष हर प्रसाद सिंह पटेल ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हर बार की तरह ही इस बैच है में भी बेहतरीन परिणाम दिए है। उन्होने यह भी कहा कि यह परिणाम आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा।


विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक शिवम पटेल ने इस अवसर पर उत्तीर्ण हुये छात्रों को बधाई देते हुये कहा कि यह आपके परिश्रम का परिणाम है कि जो आप इतने अच्छे अंको एवं प्रतिशत के आधार पर विद्यालय का नाम बदायूँ जनपद में गौरवान्वित कर रहे हैं। शिवम पटेल ने कहा कि हमारे शिक्षकों का परिश्रम एवं छात्रों की जिज्ञासु प्रवृत्ति ने परिणाम को सुखद बनाया है। उन्होने विद्यालय की टॉपर दृशना शर्मा की भी हौसला अफज़ाई की।
निदेशिका सेजल पटेल ने भी उत्तीर्ण छात्रों तथा अच्छे परिणाम के लिए शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि आगामी दिनों में इसी तरह विद्यालय के शिक्षक तथा छात्र विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।
विद्यालय के प्रशासक सन्दीप पाण्डेय ने शिक्षकों को अच्छे परिणाम के लिए बधाई दी तथा छात्रों को शुभाशीर्वाद देते हुये कहा कि वह जीवन में निरन्तर नई ऊँचाईयाँ प्राप्त करें।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष हर प्रसाद सिंह पटेल, प्रबन्ध निदेशक शिवम पटेल, निदेशकगण यादवेन्द्र पटेल, गजेन्द्र पटेल, तीर्थेन्द्र पटेल एवं निदेशिका सेजल पटेल ने छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये उत्साह वर्धन किया।


बीआरबी माडल स्कूल के अवलीन कालरा ने 96.2 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टाप किया


बी.आर.बी. मॉडल स्कूल में इस वर्ष कक्षा १० का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें अवलीन कालरा ९६.२ प्रतिशत अंक के साथ सर्वाेच्च स्थान पर रही। इसके अलावा रिद्धि कालरा ९४.४० अंक,सिद्धि कालरा ९३.८० अंक, सेंकी पटेल ९३ अंक, कृष्णा खुराना ९१.६० अंक, अंशिका जायसवाल ९१.४० अंक, अंतरा जोहरी ९१.०० अंक, दिव्यांशी गुप्ता ९१.०० अंक, यश रस्तोगी ९०.६० अंक, नंदिनी सिंह ९०.६० अंक, शशांक पटेल ९०.२० अंक, स्वरित शर्मा ९०.०० अंक, निवेदिता सिंह ९०.०० अंक, गौरी अग्रवाल ९०.०० अंकों के साथ उत्तीर्ण हुए। बाकी सभी बच्चे ८९ अंक से ६० अंक की श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।

रिजल्ट आने के बाद बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य के साथ समस्त अध्यापक गण बच्चे और उनके अभिभावक गण उपस्थित रहे तथा विद्यालय प्रबंधन ने उत्तीर्ण होने वाले सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को बधाई दी ।

जीवन में बनाये हुए लक्ष्य को पाने के लिए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस वर्ष विद्यालय के कक्षा १२ के परीक्षा परिणाम में भी सर्वाधिक १२ बच्चों ने ९१ अंक से ९७ अंक तक अंक प्राप्त करके सफलता का परचम लहरा दिया ।


जीलाँट पब्लिक स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा


सीबीएससी बोर्ड द्वारा घोषित कक्षा १० के परिणाम में जीलाँट पब्लिक स्कूल का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा, शिफा ने सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। इसके साथ ही कक्षा १० में पहला स्थान शिफा, दूसरा स्थान मोहम्मद अरीवउद्दीन एवं तीसरा स्थान प्रिंयका मौर्य ने अर्जित किया। जबकि क्रमशः चौथा स्थान सुजल साहू, पॉचवां स्थान यशिका मित्तल, छठां स्थान रिफा, सातंवे स्थान पर संयुक्त रूप से दीपांशु यादव और शिफा अल्वी, आठवां स्थान अनुष्का गुप्ता, नौवां स्थान पर आकाश कुमार एवं दसवां स्थान संयुक्त रूप से खुशवू गुप्ता और निदा अल्वी ने प्राप्त किया।
सी०बी०एस०ई के आदेशानुसार इस वार टॉपर की घोषणा नहीं की गई है, क्योंकि कोरोना के चलते परीक्षाऐं रद्द कर दी गई थी। परीक्षाफल १०वीं कक्षा के टर्म परीक्षा, अर्द्ववार्षिक परीक्षा एवं प्री०बोर्ड परीक्षा के आधार पर द्योषित किया गया है।
परीक्षाफल के बाद विद्यालय निदेशक अनिल बाबू ने सभी छात्र छात्राओं को सफलता प्राप्त करने पर मिठाई खिलाकर उनको बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय मे रूप किशोर, तृप्ति सक्सेना, नीलम जौहरी, नितिन गौतम, खुशवू गौतम, शोएब अयूब, अमरीश कुमार, आशीष सक्सेना, मुरारी मोहन, रिफत अख्तर आदि अध्यापक अध्यापिकाएँ उपस्थित रहे।


बाबा इंटरनेशनल स्कूल में आयुषी ने मारी बाजी,शत प्रतिशत रहा परीक्षाफल


बिल्सी। आज सीबीएसई १०वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। जिसमें एक बार फिर सफलता का परचम लहराते हुए बाबा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने बाजी मार ली। विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा। विद्यालय की मेधावी छात्रा आयुषी माहेश्वरी ने ९५.४ प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉपर बनने का गौरव हासिल किया है। आर्यन भारद्वाज ने ९३.८ प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान, सोनम वार्ष्णेय ने ९३.४ प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान, फरहान हुसैन ने ९३.२ प्रतिशत अंक प्राप्त कर चौथा स्थान एवं औरभरी शर्मा,कीर्ति शंखधार एवं कृति वार्ष्णेय ने ९३ प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से विद्यालय में पांचवा स्थान प्राप्त किया। विद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों में कनिका गुप्ता,उमंग माहेश्वरी ,इशिका रघुवंशी ,तपिश उपाध्याय ,निखिल सिंह,कवि गुप्ता,अदिति शर्मा,निकुंज वार्ष्णेय ,राघव वाहेती एव् राजदीप मिश्रा ने ९० प्रतिशत अंक से अधिक अंक प्राप्त किये ।

विद्यालय के चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय, डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवम प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यार्थियों से कहा कि इस कोरोना काल में उनके सपनों को उड़ान मिली है। अब आगे का रास्ता तय करना है और बेहतर भविष्य गढ़ना है। उन्होंने अपनी सफलता के लिए माता-पिता, विद्यालय और शिक्षकों का आभार जताया।


विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय ने कहा कि कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जरुरत है उन्हें उचित मार्गदर्शन की। जिसमें बाबा इंटरनेशनल स्कूल महती भूमिका निभा रहा है। उन्होंने स्कूल की इस सफलता के लिए स्टॉफ, स्कूल के अध्यापकगणों की कड़ी मेहनत, छात्रों की लगन और अनुशासन के साथ साथ अभिभावकों के सहयोग को श्रेय देते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी और बेहतर भविष्य की कामना की।
डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने बताया कि उनका उद्देश्य शिक्षा के लिए बेहतर मापदंड स्थापित करना है जिससे बच्चों में हर चुनौती का सामना करने का आत्मविश्वास पैदा हो और स्कूल के शिक्षा स्तर की गुणवत्ता को कसौटी पर परखा जा सके। बच्चों ने सीबीएसई परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट अंक पाकर अध्ययन में अपनी प्रतिभा सिद्ध की है। उन्होंने विद्यार्थियों को विषयों को गहनता से समझने व अधिक अंक अर्जित करने हेतु शुभाशीष दिया।
विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को उत्तम परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दी और कहा कि हमारे विद्यार्थियों ने इस वर्ष भी अच्छा प्रदर्शन कर उत्कृष्ट अंक अर्जित किए हैं। स्कूल के रिजल्ट से बहुत खुश हूँ। बच्चों के साथ अभिभावक और शिक्षकों ने काफी मेहनत की है़। ऐसा रिजल्ट एक टीम वर्क से संभव हो पाया है़। मेरी ओर से बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों और शिक्षकों को बहुत बहुत बधाई़।


प्रशासक उत्कर्ष सक्सेना ने विद्यालय के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम एवं इस कामयाबी के लिए सभी बच्चों को बधाई दी, जिन्होंने अपनी मेहनत एवं लगन से उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा स्कूल के बेहतर परिणाम के लिए सभी को बधाई। सभी की मेहनत से बेहतर रिजल्ट संभव हो सका है। भविष्य में इससे भी बेहतर परिणाम करने की कोशिश की जायेगी। इस अवसर पर समस्त बाबा परिवार मौजूद रहा।


एसडीबी पब्लिक स्कूल में संस्कृति शर्मा ने 97 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल टाप किया


बिसौली। एसडीबी पब्लिक स्कूल में सीबीएसई हाईस्कूल का रिजल्ट पिछले वर्ष की भांति इस बार भी शत-प्रतिशत रहा।
संस्कृति शर्मा ने ४८५ (९७त्न)अंक प्राप्त कर विद्यालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। करण शाक्य ४७४(९४.८त्न)द्वितीय एवं सचिन कुमार ४७३( ९४.६ ) तृतीय स्थान पर रहे।
विजय दीक्षित ४७२ (९४.४) अंशिका सोलंकी,४५९(९१.८) अश्विनी सिंह४५४(९०.८) अंकित सागर४५२(९०.४) चेतना यादव४५१(९०.२) अरीवा४५० (९०)दिव्यांश ४४७ (९०) इत्यादि बच्चों ने ९० अंक से अधिक अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की !


इस अवसर पर सईदा बी, कविता कथूरिया, शिल्पी गर्ग, इंदु सक्सेना, रोमा कपूर, स्वाति अग्रवाल, रिंकल, यशपाल परमार, छविमोहन सक्सेना, विनय सक्सेना,मोहन लाल गुप्ता, विजय चौहान, विष्णु कश्यप, अनमोल सिंह इत्यादि उपस्थित रहे ! विद्यालय निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने मिष्ठान वितरित कर विद्यालय परिवार को बधाई दी ।
प्रधानाचार्य मीनू एल बत्तरा ने छात्र /छात्राओं को हार्दिक शुभकामनाये देते हुए सभी अभिवावको से विद्यालय खुलने पर नियमित रूप से बच्चों को विद्यालय भेजनें की अपील की



एपीएस इंटरनेषनल स्कूल के कुशाग्र गोयल व पारस अग्रवाल ने 99.4 प्रतिषत अंक के साथ स्कूल टाप किया
सीबीएसई बोर्ड 10 की परीक्षा में 100 प्रतिषत विद्यार्थी उत्तीर्ण।

उझानी। केन्द्रीय माध्यमिक षिक्षा परिशद ने कक्षा 10 का परिणाम घोशित कर दिया है। विद्यालय का परीक्षाफल पूर्व की भाँति संख्यात्मक व गुणात्मक दृश्टि से श्रेश्ठ रहा है। ज्ञातव्य रहे कि कोरोना के कारण सी0बी0एस0ई0 ने परीक्षा संपादित नहीं करायी थी। किंतु उन्हांेने अपने विस्तृत दिषा निर्देष विद्यालय को निर्गत किए थे। उन्हीं निर्देषो का अक्षरषः पालन करते हुए परीक्षाफल तैयार कर बोर्ड को प्रेशित किया था। कुषाग्र गोयल व पारस अग्रवाल ने समान 99.4 प्रतिषत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य पाँच विशयों के आधार पर यह रही टॉप बच्चो की सूची।

  1. कुषाग्र गोयल 99.4 प्रतिषत
  2. पारस अग्रवाल 99.4 प्रतिषत
  3. आस्था 98.2 प्रतिषत
  4. प्रतीक वर्मा 96.4 प्रतिषत
  5. यषस्वी सिंह 94.6 प्रतिषत
  6. षौर्य प्रताप सिंह 94.4 प्रतिषत
  7. बत्सल जिंदल 94 प्रतिषत
  8. अनुश्का सक्सेना 93.4 प्रतिषत
  9. सलोनी माहेष्वरी 93.4 प्रतिषत
  10. खुषी माहेष्वरी 93.2 प्रतिषत
  11. भूमि वार्श्णेय 93 प्रतिषत
  12. सांविका तोमर 92.8 प्रतिषत
  13. अभय गुप्ता 92.4 प्रतिषत
  14. काषिष गुप्ता 92.4 प्रतिषत
  15. इषिका पाराषरी 92.2 प्रतिषत
  16. पल्लवित यादव 92.2 प्रतिषत
  17. इष्वी अग्रवाल 92.2 प्रतिषत
  18. अभिनव चौहान 91.8 प्रतिषत
  19. मानसी यादव 91.6 प्रतिषत
  20. निषांत कष्यप 91.6 प्रतिषत
  21. वैश्णवी 91.2 प्रतिषत
  22. कोमल साहू 91.2 प्रतिषत
  23. षौर्य प्रताप सिंह 90.8 प्रतिषत
  24. स्वर्णिका गुप्ता 90.8 प्रतिषत
  25. सूरज साहू 90.4 प्रतिषत
  26. नियति गुप्ता 90.2 प्रतिषत
    विद्यार्थियांे के उत्कृश्ट प्रदर्षन पर पूरे विद्यालय परिवार में हर्श की लहर है। विद्यार्थियों के श्रेश्ठ प्रदर्षन पर स्कूल के चेयरमैन विमलकृश्ण अग्रवाल, चेयरपर्सन पूनम अग्रवाल, प्रबंधक नीलाषु अग्रवाल, प्रधानाचार्य रविंद्र भट्ट, उप प्रधानाचार्या मीनाक्षी षर्मा व षैक्षणिक प्रमुख यतीन्द्र कुमार सिंह एवं समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविश्य की कामना की है। विद्यालय प्रबंधतंत्र ने इस षानदार सफलता पर षिक्षक वर्ग को बधाई दी