तमंचा कारतूस समेत तीन गिरफ्तार, जेल भेजा

8a23f944-88aa-4f36-a291-1beca335ec9e

सहसवान।कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को अलग-अलग स्थानों से नाजायज तमंचे और कारतूसों समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल पंकज लवानिया ने बताया कि गांव भवानीपुर खैरू निवासी इसराक और गुड्डू को मंगलवार सुबह करीब नौ बजे गांव रामपुर नेहरा की ओर से आने वाले रास्ते से एक-एक तमंचा 315 बोर और दो-दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। दूसरी तरफ गांव इब्राहीमपुर गढी निवासी सत्यपाल को अकबराबाद चौराहे के पास से नाजायज तमंचा 315 बोर और दो कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीनों आरोपितों को जेल भेज दिया।