बिजली के तार के करंट से युवक की मौत,शव पड़ोसी के खेत में छिपाने वाला तीसरा फरार युवक गिरफ्तार

उझानी।बुधवार को एस.आई शिशुपाल सिंह हमराह कांस्टेविल अंकुर चौधरी द्धारा मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त गजेंद्र सिंह पुत्र धर्म सिंह नि0 ग्राम भवानीपुर मजरा हजरतगंज थाना उझानी जनपद बदायूँ को मुखबिर की सूचना पर सहसवान रोड सड़क पुख्ता से गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने कानूनी कार्यवाही के बाद जेल भेजा है।गजेंद्र सिंह ने बताया कि आवारा पशु उसके खेत में मक्का को काफी नुकसान पहुँचा रहे थे।आवारा जानवरो को रोकने के लिए उसने खेत के चारों तरफ बिजली के तार लगा दिये थे।वह रात में तारों में बिजली का करन्ट छोड़ दिया करता था।30 मई को रोजाना की तरह उसने खेत के चारों तरफ बिजली का करन्ट छोड़कर घर चला गया था।जब वह अगले दिन सुबह बिजली का करन्ट हटाने के लिए खेत पर गया तो गांव के वीरेन्द्र उर्फ ओमवीर की करन्ट लगने से उसके खेत में मौत हो गई थी।युवक के शव को देख उसके होश उड़ गये तो उसने अपने पिता व भाई की मदद से वीरेन्द्र उर्फ ओमवीर के शव को पास में श्रीपाल के मक्का के खेत में छुपा दिया।साथ ही बिजली के तारों को खेत से हटा दिया।
वीरेंद्र उर्फ ओमवीर का शव श्रीपाल के खेत में मिलने पर 11 जून को मृतक के सगे भाई उमेश कुमार पुत्र पोथीराम निवासी ग्राम भवानीपुर मजरा हजरतगंज थाना उझानी जनपद बदायँ ने सूचना दर्ज करायी थी कि वादी के भाई वीरेन्द्र उर्फ ओमवीर उम्र करीब 30 वर्ष की अभियुक्तगण द्वारा खेत पर बिजली के तार लगाकर बिजली का करन्ट छोड़ देने से मौत हुई है।मौत के बाद उसके भाई के शव को पड़ोसी श्रीपाल के मक्का के खेत में छुपा दिया था।सूचना मिलने पर पुलिस ने खेत स्वामी व उसके लडको पर मुकदमा पंजीकृत किया।मृतक वीरेन्द्र उर्फ ओमवीर दिनाँक 30 मई को शाम के समय घर से घूमने निकला था जो वापस नहीं आया था। काफी तलाश करने पर नहीं मिला तो दिनाँक 8 जून को वीरेन्द्र उर्फ ओमवीर के पिता श्री पोथीराम ने थाना पर गुमशुदगी दर्ज करायी थी।मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।जिसमें पुलिस ने खेत स्वामी धर्म सिंह व उसका बेटा प्रभाकर उर्फ टीटू को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।वहीं तीसरा बेटा गजेंद्र फरार चल रहा था जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जेल भेजा है।