ब्रज रुप मैमोरियल स्वर संगम सेवा ट्रस्ट ने जरूरतमंदों को बांटे बस्त्र एवं मफलर

बरेली। ब्रज रूप मेमोरियल स्वर संगम चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार को लक्ष्मीपुर गौंटिया स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का आयोजन पूरी भक्ति-भाव के साथ किया गया । हनुमान चालीसा के उपरांत सभी को प्रसाद वितरित किया गया । मौजूद छात्रों से डाक्टर रुचिन अग्रवाल ने भगवान राम और हनुमान के सम्बन्ध में प्रश्न पूंछे और उन्हे रामायण में रामभक्त हनुमान की भूमिका के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी । इसके उपरांत संस्था के संरक्षक साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्रा ,डाॅ विपिन वार्ष्णेय, संस्था अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता ,कोषाध्यक्ष संजीव शंखधार और कार्यक्रम संयोजक प्रमोद कुमार मिश्रा ने जरूरतमंद महिलाओं, पुरूषों और बच्चों को बस्त्र, मफलर और मोजे वितरित किए । दो घंटे से अधिक समय तक चले वितरण कार्यक्रम में लगभग दो सौ महिला-पुरुष और बच्चों को उनकी जरूरत के हिसाब से बस्त्र बांटे गए । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ विपिन वार्ष्णेय ने कहा कि ठंड से ठिठुर रहे जरूरतमंदों को बस्त्र वितरित कर संस्था ने पुनीत कार्य किया है ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा ने कहा कि मानव सेवा सेवा सबसे बड़ा धर्म है । संस्था अध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता ने संस्था के उद्देश्यों पर और कार्यक्रम के आयोजन पर विस्तार से प्रकाश डाला । इस अवसर पर डाॅ रुचिन अग्रवाल रजनी गुप्ता , प्रथा सक्सेना , प्रमोद कुमार मिश्रा , गंगाराम पाल, नरेंद्र कुमार गंगवार, संजीव शंखधार ,कुलदीप वर्मा एडवोकेट, आशीष गुप्ता विनोद कुमार गंगवार ,सुरेन्द्र शर्मा ,मोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे ।

You may have missed