30वें उत्तरायणी मेला-2026 की संगठन बैठक आयोजित हुई
बरेली। उत्तरायणी जनकल्याण समिति की उत्तरायणी मेला-2026 की सुभाष नगर क्षेत्र की एक महत्वपूर्ण बैठक वी.डी.मेमोरियल स्कूल विश्वनाथ पुरम में आयोजित की गई।बैठक की अध्यक्षता गिरीश चंद्र पाण्डे ने करी।संगठन मंत्री सी. बी. तिवारी ने उपस्थित जन समूह से मेले को और बेहतर करने के लिए सुझाव मांगे। इस अवसर पर सह मेला प्रभारी देवेन्द्र रावत ने संगठन में शक्ति होती है कहा और उपस्थित लोगों से जन भागीदारी सुनिश्चित करने को जोर दिया।क्षेत्रीय सचिव महेश पाण्डे ने तन,मन और धन से जुड़ने को कहा। सभा का सफल संचालन सह मेला प्रभारी गौरव मिश्रा ने किया।इस अवसर पर सह मेला प्रभारी सुंदर सिंह भाकुनी,गंगा सिंह नेगी,मनोज जोशी,मोहन सिंह नेगी,योगेश सिंह घुगतयाल,अनिल उपाध्याय,राजीव गुप्ता,पूरन चन्द्र जोशी,शिवम शर्मा,नरेंद्र सिंह नेगी,दामोदर लोहनी,मनोज पंत,जोहार सिंह,अंबुज खरे,नीतू मिश्रा,बसंती नेगी,दुर्गा देवी,खुशबू,मोहिनी देवी आदि उपस्थित रहे।
