पुलिस ने 100 ग्राम स्मैक के साथ एक किया गिरफ्तार
बरेली। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना बहेड़ी पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। थाना बहेड़ी पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक युवक को 100 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी दोपहर करीब 12.32 बजे जंगल ग्राम गरीबपुरा से आंखा को जाने वाले खंडजे पर की गई। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मेहरुद्दीन पुत्र रियाज अहमद, निवासी ग्राम भौना फार्म, थाना बहेड़ी, जनपद बरेली, उम्र करीब 28 वर्ष के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से 100 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बरामदगी के आधार पर थाना बहेड़ी मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह स्मैक बेचकर पैसे कमाकर अपना जीवन यापन करता था और अपनी गलती मानते हुए माफी की गुहार लगाई। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया । पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार उपाध्याय, उपनिरीक्षक शेखर खोखर, उपनिरीक्षक श्रीनाथ शर्मा तथा कांस्टेबल विंकित सोलंकी व विशेष खोखर शामिल रहे।
