ब्लूमिंगड़ेल स्कूल की क्रिकेट टीम ने डीपीएस स्कूल की टीम को 114 रनों से पराजित किया
बदायूँ। आज ब्लूमिंगडेल स्कूल के मैदान में स्कूल के शिक्षको व देहली पब्लिक स्कूल के शिक्षकों के बीच मैत्री मैच का भव्य आयोजन किया गया। डी० पी०एस० के निर्देशक संदीप भारती व विवेक भारती ने मुख्य अतिथि के रूप में मैच की विधिवत् शुरुआत की।

उनके साथ डीपीएस स्कूल के उपप्रधानाचार्य राजीव सामंतो ने भी दोनो टीमों के खिलाड़ियो से हाथ मिलाया । बी.डी.एस. की टीम डेल मास्टर्स के कप्तान एवं ब्लूमिंगडेल स्कूल के मैनेजिंग हेड ईशान मेंदीरत्ता ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। अपनी टीम की तरफ से तेज 26 रनों की पारी खेलकर टीम को विस्फोटक शुरुआत देने वाले ईशान मेंदीरत्ता ने अच्छी गेंदबाजी कर विकेट भी लिये।

डेल मास्टर्स के खिलाड़ी रवि ने 141 रन,निशांत ने 42 व तेजेन्द्र सोलंकी ने 35 रनों की पारी खेल 20 ओवरों के मैच में 336 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीपीएस की टीम केबल 222 रन हो बना सकी। डीपीएस की तरफ से अमित शर्मा 51 व शैलेन्द्र ने 37 रनों की पारी खेली। सुमित शर्मा के तेज गति से बनाये 34 रन भी टीम को हार से नहीं बचा सके। प्लेयर ऑफ द मैच रवि, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अमित शर्मा (डी.पी.एस) एवं सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार प्रतीक सक्सैना (डी०पी०एस०) को मुख्य अतिथि संदीप भारती, आशीष व राजीव सामंतों के द्वारा प्रदान किया गया। डेल मास्टर्स की तरफ से उपकप्तान व स्कूल प्रधानाचार्य संजीव राठौर ने खेल में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर सभी का दिल जीत लिया। मैच का आँखो देखा हाल शिक्षक अजय शर्मा व राहुल माहेश्वरी के द्वारा सुनाया गया।

मैच के अंत में प्रधानाचार्य संजीव राठौर ने सभी खिलायों का आभार व्यक्त किया |
