बदायूँ में 18 जनवरी को हिन्दू राष्ट्र स्थापना की जागृति को सनातन हिन्दू एकता पदयात्रा

बदायूँ। 18 जनवरी को बिरुआबाडी मंदिर से कछला गंगातट तक निकलने वाली सनातन हिंदू एकता पदयात्रा कें प्रमुख, भागवत प्रवक्ता आचार्य मुमुक्ष कृष्ण दद्दा महाराज नें यात्रा मुख्य उद्देश्य बतलाए. शक्तिपीठ नगला मंदिर के हाल मे हुई प्रेसवार्ता में उन्होने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यात्रा का प्रमुख उद्देश्य सभीं हिंदुओं को जोडना है. इसके जो भी प्रयास होंगे वे सब प्रयास किए जाएगें. उन्होंने यह भी कहा कि हिंदुओं को खोया वैभव उस दिन पुनः प्राप्त होगा जिस दिन हमारा देश हिंदू राष्ट्र बन जाएगा. देश को हिंदू राष्ट्र बनाना भी सनातनी यात्रा का मुख्य उद्देश्य है. आगे कहा कि यदि भारत को दूसरा पाकिस्तान बनने से रोकना है तो मुगलकाल में बदले गये हिंदू धार्मिक स्थलों की वापसी की जाए. मुस्लिम आबादी से शून्य मोहल्लों और चौराहों के नाम हिंदू संस्कृति के अनुरुप या शहीदों के नाम पर होने चाहिए. इसके साथ ही हिंदू बस्तियों से धार्मिक स्थल और कब्रस्तान भी हटाए जाएँ. स्कूल कालेजों में हिजाब, बुरखा को हटाकर एक समान ड्रेसकोड होना चाहिए.

You may have missed