छात्र की शिकायत पर पीएमओ ने लिया संज्ञान राष्ट्रीय राजमार्ग पर जानलेवा कट का होगा समाधान परियोजना निदेशक को मिली जांच, जागी उम्मीद
बरेली। फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में छात्र असद अंसारी की शिकायत पर पीएमओ ने लिया संज्ञान, इस प्रकरण में परियोजना निदेशक,भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग मुरादाबाद को जांच मिली हैराष्ट्रीय राजमार्ग पर जानलेवा कट का होगा समाधान राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में स्थित राधा कृष्ण मंदिर कट और एएनए कट वर्षों से सड़क हादसों और मौतों का कारण बने हुए हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय में की गई शिकायत के बाद अब इन खतरनाक कटों को लेकर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। छात्र असद अंसारी द्वारा पीएमओ में शिकायत किए जाने के बाद मामला राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को भेजा गया। पूर्व में इस प्रकरण में पुलिस प्रशासन व एनएचएआई की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों कटों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस प्रकरण में अधिकारियों ने हाईवे पर यातायात की स्थिति, वाहनों की गति, कटों की बनावट और दुर्घटना संभावित स्थानों का बारीकी से जायजा लिया। इस मामले में छात्र असद अंसारी ने बताया कि राधा कृष्ण मंदिर कट कस्बे का प्रमुख प्रवेश मार्ग है, जहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में वाहन हाईवे पार करते हैं, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। वहीं एएनए कट को क्षेत्र का सबसे खतरनाक कट बताया गया, जहां भारी वाहनों की लगातार आवाजाही के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।
इस दौरान यह भी सामने आया कि दोनों कटों के पास रहपुरा और माधोपुर अंडरपास पहले से मौजूद हैं। ट्रैफिक को इन अंडरपासों के माध्यम से संचालित करने, अवैध कट बंद करने और आवश्यक सुरक्षा संकेतक लगाने जैसे उपायों पर विचार किया जा सकता है वर्षों से इन कटों के कारण भय के माहौल में रह रहे स्थानीय लोगों को अब जल्द समाधान की उम्मीद जागी है।
