वेटरन्स दिवस के उपलक्ष्य में भूतपूर्व सैनिकों के साथ शिष्टाचार बैठक आयोजित

बरेली। वेटरन्स दिवस के उपलक्ष्य में वेटरन्स अधिकारी कर्नल दिनेश शुक्ला द्वारा बरेली में भूतपूर्व सैनिकों के साथ एक शिष्टाचार बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिकों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर कर्नल दिनेश शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को वेटरन्स दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर अधिक से अधिक भूतपूर्व सैनिकों, उनके आश्रितों, विधवाओं एवं वीरांगनाओं को आमंत्रित किया जा रहा है, ताकि वे वहां उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं एवं कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
बैठक के दौरान भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण, उनकी समस्याओं एवं समाधान को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। कार्यक्रम में नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष श्री के.एस. रावत, कोषाध्यक्ष श्री जीत सिंह बोहरा, उपाध्यक्ष श्री डी.एस. धनिक एवं उपाध्यक्ष आर.बी.एस. राठौर सहित सुरेश बडोला, दीवानी चंद, श्री प्रथमेश गुप्ता, रामलाल, महिपाल सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह चौहान, राम सिंह, भूप सिंह सहित अनेक गणमान्य भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों को एक मंच पर एकत्र कर उन्हें सरकारी योजनाओं, सुविधाओं एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना रहा।

You may have missed