खाली मैदान में मृत गोवंश फेंके जाने पर हिंदू जागरण मंच ने किया विरोध
बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र में स्थित खाली मैदान में बार-बार मृत गोवंश और उसके अवशेष फेंके जाने के मामले को लेकर हिंदू जागरण मंच ने कड़ा विरोध जताया है। मंच के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी स्वदेश शर्मा ने बताया कि बन्नू बाल नगर, बड़ी बिहार और परवाना नगर के पीछे स्थित एक खाली मैदान, जिसे स्थानीय लोग “बग्गा ग्राउंड” के नाम से जानते हैं, वहां लगातार मृत गोवंश के अवशेष डाले जा रहे हैं। इस संबंध में कई बार पुलिस को सूचना दिए जाने के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सका है। आरोप है कि बाहर से मृत गोवंश लाकर इस मैदान में फेंका जा रहा है। स्वदेश शर्मा ने कहा कि बग्गा ग्राउंड के चारों ओर घनी हिंदू आबादी निवास करती है। इस तरह की घटनाओं से क्षेत्रीय लोगों के साथ-साथ गौरक्षकों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। साथ ही दुर्गंध और गंदगी के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरे भी उत्पन्न हो रहे हैं।
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी से मांग की कि इस मामले की गंभीरता से जांच कराई जाए, क्षेत्र में निगरानी बढ़ाई जाए और मृत गोवंश फेंकने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
