चार घंटे की रिमांड पर लाया गया बरेली दंगे का आरोपी नदीम खान , छावनी में तब्दील हुआ इलाका

बरेली। बरेली दंगों के आरोपी और आईएमसी नेता नदीम खान को शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चार घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड पर जिला अस्पताल मेडिकल को लाया गया। जेल से अस्पताल तक का पूरा रास्ता हाई अलर्ट पर रहा और इलाके को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया। कई थानों की पुलिस फोर्स, पीएसी, एसपी सिटी और सीओ मौके पर मौजूद रहे। एहतियातन कुछ मार्गों को अस्थायी रूप से बंद कर आमजन की आवाजाही नियंत्रित की गई।
पुलिस वाहनों के काफिले के साथ नदीम खान को अस्पताल लाया गया। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त बल तैनात किया गया था। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि मामला 26 सितंबर 2025 को हुए बवाल से जुड़ा है, जिसमें कुल 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे। इनमें से एक मुकदमा थाना कोतवाली में लियाकत अली की शिकायत पर दर्ज हुआ था।
जांच में सामने आया कि शिकायतकर्ता के नाम से एक फर्जी लेटर वायरल किया गया था, जिस पर उसके हस्ताक्षर नहीं थे। पुलिस के अनुसार यह लेटर कूट रचना के जरिए तैयार किया गया था, जिसे प्रशासन और मीडिया को गुमराह करने के उद्देश्य से फैलाया गया। कोर्ट से मिली चार घंटे की रिमांड के दौरान आरोपी के घर से वही मूल लेटर बरामद हुआ है, जिसे विवेचना का अहम साक्ष्य माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूछताछ जारी रखते हुए मामले की कड़ियां जोड़ने में जुटी है।

You may have missed