जागरण में झाँकी कार्यक्रम करने वाली युवती के साथ युवकों ने की दुष्कर्म की कोशिश, बुरी तरह पीटा
बरेली । एक गंभीर मामला सामने आया है जहां पीड़ित पक्ष ने पुलिस पर कार्रवाई ना करने का आरोप लगाते हुए अपनी शिकायत एसपी सिटी मानुष पारीक के सामने रखी पीड़िता का कहना है कि वह जागरण पार्टी में झांकी का कार्य करती है

पीड़िता का कहना है की उसके साथ कार्य करने वाले दो लड़के उसे अपने साथ काम के बहाने से बुलाकर ले गए जिसके बाद विशाल और अवधेश ने उसे अलग-अलग जगह पर ले जाकर नशीला पदार्थ खिलाने की कोशिश की जब पीड़िता ने उन दोनों लड़कों की दी हुई चीजों को नहीं खाया और उनसे कहा कि मुझे मेरे घर छोड़ दो तब दोनों युवक विशाल और अवधेश उसे अपने साथ सी बी गंज स्थित अपने बादशाह नगर के बंद पड़े मकान पर ले गए जिसके बाद उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की पीड़िता का कहना है कि दोनों ने मिलकर मेरे साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और मुझे नशीला पदार्थ देने की जबरन कोशिश की दोनों युवक नशे की हालत में थे और मेरे विरोध करने पर मुझे बुरी तरह मारा पीटा पीड़िता ने जैसे तैसे दोनों से अपनी जान बचाकर भागने की कोशिश की और अपने घर वालों को अपने मोबाइल से अपनी लोकेशन भेजी जिसके बाद पीड़िता के परिजन पुलिस को लेकर लोकेशन वाली जगह पर पहुंचे पीड़िता का कहना है कि वह वहां एक खेत में बुरी हालत में पड़ी हुई थी पीड़ित और उसके परिवार वालों का ये भी कहना है कि पीड़िता ने थाने में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा तो लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की इस घटना के बाद से ही पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है अब पीड़िता समाज के लोगों के साथ बरेली एसपी सिटी के दरबार में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। एसपी सिटी मानुष पारीक ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।
