राष्ट्र जागरण सनातन संघ ने बांग्लादेश के खिलाफ किया उग्र प्रदर्शन किया पुतला दहन

बरेली। राष्ट्र जागरण सनातन संघ द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों के विरोध में उग्र प्रदर्शन किया गया। संस्थापक/चेयरमैन सौरभ शर्मा एवं प्रदेश संयोजक लवलीन कपूर के नेतृत्व में कुतुबखाना स्थित कार्यालय में आक्रोश सभा का आयोजन किया गया, जिसके उपरांत कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का पुतला दहन किया।
प्रदेश संयोजक लवलीन कपूर ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्याएं एवं अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पूरे देश के सनातनियों को आहत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत के प्रत्येक सनातनी में इस विषय को लेकर आक्रोश व्याप्त है और इसी आक्रोश के चलते विरोध प्रदर्शन कर बांग्लादेश का पुतला दहन किया गया है।
प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ठोस कदम उठाने की मांग की। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, महिला जिला अध्यक्ष प्रियंका कपूर, सुमन भाटिया, अलका माथुर, नाथ नगरी के संस्थापक विकास महरोत्रा, सनातन संघ से कमल टंडन, जितेंद्र मिश्रा, प्रदीप शर्मा, युवा संगठन से दीपु कश्यप, करण श्रीवास्तव, गिरीश कपूर, संजू भाटिया, विनोद रघुवंशी, राजीव माथुर सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए विरोध दर्ज कराया।

You may have missed