ब्लू बर्ड बरेली पब्लिक स्कूल में “प्रिज्म” प्रदर्शनी, विद्यार्थियों की प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन
बरेली। ब्लू बर्ड बरेली पब्लिक स्कूल में वार्षिक शैक्षणिक एवं रचनात्मक प्रदर्शनी “प्रिज्म” का सफल आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों की नवाचारी सोच, वैज्ञानिक दृष्टिकोण एवं कलात्मक कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पारस अरोरा एवं सर्वेश पाठक ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए विविध शैक्षणिक मॉडल, वैज्ञानिक प्रोजेक्ट्स एवं रचनात्मक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों में नवाचार और तार्किक सोच को बढ़ावा देते हैं।

विद्यालय के चेयरमैन गिरीश पटेल, मैनेजर सरोज पटेल तथा प्रधानाचार्या गरिमा भारतीय ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन को सफल बनाने में शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
कक्षा 1 से 12 तक के विद्यार्थियों ने विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यावरण एवं कला विषयों पर आधारित सैकड़ों मॉडलों का सृजनात्मक प्रदर्शन किया, जिसे अभिभावकों एवं आगंतुकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जिससे बच्चों में उत्साह और आत्मविश्वास का संचार हुआ।
