बिल्सी। कई दिनों से पड़ रही इस भीषण गर्मी में नगर में इन दिनों से चल रही बिजली की आंख मिचौली से जनता काफी दुखी हो चुकी है। बीती रात तो हाइटेंशन लाइन में आए फाल्ट के कारण आधे से ज्यादा नगर की बिजली आपूर्ति करीब 12 घंटे से ज्यादा ठप रही है। जिसके कारण लोग रात को चैन की नींद भी नहीं ले सके। इसके अलावा नगर में बिजली की ट्रिपिंग की समसया हमेशा बनी रहती है। जिससे लोग काफी परेशान है। उनमें बिजली विभाग के अधिकारियों के प्रति रोष है। नगर के अमन गुप्ता, कमलेश शर्मा, तनुज वार्ष्णेय, मनोहर लाल, मुरारी लाल, सीताराम, नीरज वार्ष्णेय, विनीत नारायन, अरविंद गुप्ता, बंटी माथुर, वीरेंद्र माथुर, राजेश सोंलकी, शकील मंसूरी ने बताया इन दिनों नगर में बिजली कटौती का इतना बुराहाल है कि यहां 24 घंटों में मात्र सात-आठ घंटे ही बिजली नसीब हो पा रही है। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताते है कि बीती शनिवार की रात फीडर से संचालित हाईटेंशन लाइन में रात के 12 बजे के बाद अचानक से फाल्ट आ गया। जिसके कारण नगर के मोहल्ला संख्या दो, एक, तीन, चार, तहसील परिसर, थाना कोतवाली समेत आधे से ज्यादा नगर की बिजली ठप रही। इसके अलावा रात में भी बिजली की कई बार ट्रिपिंग होती रहती है। बिजली नियमित रुप से न मिल पाने के कारण यहां के लोगों की रात की नींद भी उड़ गई है। बावजूद इसके बिजली विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे पा रहा है। इधर एसएसओ तेजपाल सिंह ने बताया कि बीती रात फीडर संख्या एक की हाइटेंशन में आए फाल्ट को ठीक कर आपूर्ति को सुचारु कर दिया गया है।