गंभीर रुप से घायल हुए युवक ने मौके पर दम तोड़ा बिल्सी। कछला-शाहबाद हाइवे पर स्थित गांव परौली के पास सड़क क्रास कर रहे एक बंदर को बचाने के चक्कर में एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सवार एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला घायल हो गई। जिसका उपचार नगर के सीएचसी पर चल रही है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पीएम को भेजा है। मिली जानकारी के मुताबिक आज रविवार की दोपहर बाद कछला-शाहबाद हाइवे एक टेंपो बिसौली की तरफ से बिल्सी की ओर आ रहा था। तभी हाइवे पर स्थित गांव परौली के पास सड़क क्रास कर रहे एक बंदर को बचाने के चक्कर में टेंपो अनियंत्रित होकर अचानक से पलट गया। जिसमें कोतवाली क्षेत्र के सिद्धपुर चित्रसैन निवासी आकाश शाक्य(17) पुत्र पातीराम और गांव बेहटा गुसाईं निवासी शीला देवी पत्नी हरीबाबू बैठे हुए थे। जैसे की टैंपो पलटा तो आकाश के सिर में गंभीर चोट लग गई। जिससे उसकी थोड़ी देर बाद मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए पुलिस ने नगर के सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां उसकी हालत ठीक बताई जा रही है। वहीं मृतक आकाश शाक्य का पुलिस ने पंचनामा भर शव पीएम को भेजा है। आकाश की मौत के बाद परिवार के लोगों में कोहराम मच गया।